पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, ट्रोलर्स ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को दी धमकी
शतक बनाने वाले हेड की पत्नी-बेटी से रेप की धमकी और मैक्सवेल की बीवी पर किए भद्दे कमेंट्स
नई दिल्ली। वनडे विश्व कप के फाइनल में हार से भारतीय खिलाड़ी निराश है, लेकिन प्रधानमंत्री सहित प्रशंसक उनके हौसलों को बढ़ाने में पीछे नहीं है। इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलर्स ने विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को धमकी देकर शर्मनाक उदाहरण प्रस्तुत किया है। ट्रोलर्स ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और उनके परिजनों से रेप करने तथा उन पर भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया। इसका खुलासा सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों की पत्नियों ने किया है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें फैंस ट्रेविस हेड की पत्नी जेसिका डेविस को इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट्स में गालियां लिख रहे हैं। ट्रोलर्स ने जेसिका की तस्वीरों पर बेहद ही भद्दे और घटिया कमेंट्स किए, जिसमें रेप की धमकियां भी शामिल हैं। कई ट्रोलर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की एक साल की बेटी को भी रेप की धमकियां दे डालीं।
मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन ने ट्रोलर्स को फटकारा
भारत की हार के बाद ट्रोलर्स ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की भारतीय मूल की पत्नी विनी रमन को सोशल मीडिया पर भद्दी गालियां दी। विनिंग रन मैक्सवेल के बल्ले से ही आए थे। इसके बाद से विनी रमन को सोशल मीडिया पर लगातार नफरत भरे मैसेज आ रहे हैं। विनी ने इंस्टाग्राम पर ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने लिखा कि जो भी लोग नफरत भरे मैसेज कर रहे हैं, कुछ तो ख्याल रखिए। मुझे इस बात का भरोसा करना मुश्किल है कि ऐसी बातों को भी कहने की जरूरत हो रही है। आप भारतीय हो सकते हैं और साथ ही उस देश का भी समर्थन कर सकते हैं, जहां आपका जन्म हुआ, जिस जगह आप बड़े हुए और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण जिस देश की तरफ से आपके पति और बच्चे के पिता खेलते हैं। थोड़ा शांति से रहें और ये जो नफरत आपके अंदर भरी है, उसे किसी और जरूरी मुद्दे के लिए उपयोग में लाएं।
आईसीसी ने विश्व कप टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी, छह भारतीय शामिल
दुबई। रोहित शर्मा को विश्व कप की समाप्ति के बाद सोमवार टूर्नामेंट की आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ टीम का कप्तान बनाया गया। टीम में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली सहित छह भारतीयों को एकादश में जगह मिली है। भारत को रविवार को अहमदाबाद में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसने अपना छठा विश्व कप खिताब जीता। रोहित ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान आक्रामक और निडर बल्लेबाजी की, जिसके लिए उनकी काफी सराहना हुई। भारतीय कप्तान 11 मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक से 54.27 के औसत से 597 रन बनाए। वे कोहली के बाद टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे।
कोहली सबसे सफल बल्लेबाज: किसी एक विश्व कप में 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली ने 3 शतक और 6 अर्धशतक से 765 रन बनाए। कोहली ने 50वें शतक के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक वनडे इंटरनेशनल शतक के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया।
केएल राहुल: एक शतक, दो अर्धशतक 542 रन बनाए।
मो. शमी: 7 मैचों में 24 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।
बुमराह: 11 मैच में 18.65 के औसत से 20 विकेट लिए।
रविंद्र जडेजा: सफल ऑलराउंडर।
आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, विराट कोहली, डेरिल मिशेल, लोकेश राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, एडम जंपा और दिलशान मदुशंका।
12वां खिलाड़ी : गेराल्ड कोएट्जी।