पीएम आवास योजना: अंतहीन इंतजार 2 साल में बनना थे, 8 साल बाद भी पूरे नहीं

पीएम आवास योजना: अंतहीन इंतजार 2 साल में बनना थे, 8 साल बाद भी पूरे नहीं

जबलपुर। पीएम आवास की बहुमंजिला आवास की योजना का अंतहीन इंतजार लोगों पर बेहद भारी पड़ रहा है। तिलहरी में बनने वाले 1152 फ्लैट 2016 में बनने शुरू हुए थे जिन्हें 2018 तक पूरा हो जाना चाहिए था। जोर-शोर से इसके लिए नगर निगम ने बुकिंग भी करवा ली थीं। अब 2024 आने वाला है मगर ये योजना कब तक पूरी होगी न तो जिम्मेदार जानते हैं और न ही इन्हें लेने के इच्छुक हितग्राही। आलम यह है कि जितना हिस्सा बना है वह भी जर्जर होने लगा है। जिम्मेदारों की इस योजना के प्रति अनदेखी से हितग्राहियों का यहां से आकर्षण भी खत्म होने लगा है और ज्यादातर बुकिंग करवाने वालों ने अपनी राशि भी वापस ले ली है। इस प्रोजेक्ट की जगह के पास से ही रिंग रोड के लिए सड़क बनाए जाने का काम शुरू हाल ही में हुआ और वह पूरा भी हो गया मगर यह प्रोजेक्ट अपने पूरे होने की राह ही देख रहा है।

रुका निर्माण कार्य

राशि के अभाव में यहां पर निर्माण कार्य बंद पड़ा है। अधबने आवास खंडहर की तरह दिखने लगे हैं। आसपास जंगली झाड़ियां पेड़ पौधे ऊग गए हैं। 1 ही बहुमंजिला भवन तैयार हो पाया है,जबकि यहां कई ऐसे भवन बनें तब जाकर लक्ष्य पूर्ण होगा। जो भवन तैयार दिख रहा है उसमें 6 मंजिला स्ट्रक्चर ही बना है। कोरोना की लहर के बाद इसे अपने हाल पर छोड़ दिया गया है।

दिसंबर तक पूरे करने का था दावा

इस परियोजना के बारे में जिम्मेदार लगातार भ्रामक बयान देते रहे हैं। अबकी बार उनका दावा था कि दिसंबर माह तक इन्हें पूरा कर लिया जाएगा। अब दिसंबर भी बीतने पर है मगर यहां पर काम तक चालू नहीं किया गया है। जबकि यदि लगातार 1 साल से अधिक यहां पर काम हो तब जाकर यह परियोजना पूरी होगी।