चीनी पनडुब्बी में ऑक्सीजन सिस्टम हुआ खराब, 55 सैनिकों की मौत
बीजिंग। पड़ोसी मुल्क चीन से बुरी खबर है। पीले सागर में एक चीनी पनडुब्बी, 093-417 के अंदर ऑक्सीजन सिस्टम खराब होने की वजह से सबमरीन के एक पायलट, 21 अधिकारियों समेत करीब 55 चीनी लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कुछ और मौतें हो सकती हैं। हालांकि चीन ने अभी तक इस हादसे की पुष्टि नहीं की है। जानकारी के अनुसार खराब ऑक्सीजन सिस्टम को ठीक करने में करीब 6 घंटे लग गए, इस दौरान मरीन पर ऑक्सीजन की मात्रा घटती गई। अंत में दम घुटने से लोगों की मौत हो गई। पनडुब्बी मूल रूप से ब्रिटिश और अमेरिकी पनडुब्बियों को फंसाने के लिए बनाई गई थी। यह हादसा 21 अगस्त को हुआ। हालांकि अमेरिका ने अब खुलासा किया है।