मालिक की आफत : चोरी हुई बाइक का आया ई-चालान, जुर्माना भरने बना रहे दबाव

मालिक की आफत : चोरी हुई बाइक का आया ई-चालान, जुर्माना भरने बना रहे दबाव

ग्वालियर। तीन साल पहले चोरी गई मोटरसाइकिल की पुलिस तलाश नहीं कर पाई लेकिन चोर बेधड़क चोरी की गाड़ी से शहर में फर्राटा भर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि उसी बाइक का ई-चालान भी कटा और गाड़ी मालिक पर पुलिस ने जुर्माना भरने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। गाड़ी मालिक की आफत देखें तो इस कदर है कि जब उसने पुलिस को यह बात बताई तो पुलिस ने आखिर में हाथ खड़े कर लिए। ऐसे में कोई अनहोनी घटी तो पुलिस ही गाड़ी मालिक को आरोपी बनाने से नहीं चूकेगी।

मामला बड़ा पेचीदा है, जिसमें जनकगंज थाना क्षेत्र के नवग्रह कॉलोनी में रहने वाला किसान लक्ष्मण सिंह कुशवाह बुरी तरह फंस गया है। हुआ यूं कि तीन साल पहले 4 दिसम्बर 2020 को लक्ष्मण अपनी बाइक क्र. एमपी 07 एमटी 3111 से लक्ष्मीगंज स्थित सब्जी मंडी में गया था। उस समय किसान चैक पोस्ट के पास अपनी गाड़ी लॉक कर आलू बेचने चला गया। जब वह साढ़े दस बजे वापस आया तो उसकी गाड़ी मौके पर नहीं थी। हारकर किसान ने जनकगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी। हैरानी की बात है कि इतना लंबा समय बीतने पर भी पुलिस इस गाड़ी की तलाश नहीं कर पाई। लेकिन इसी बीच जुलाई 2023 में गाड़ी मालिक के पास सिग्नल क्रॉस करने का ई-चालान आ गया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से संपर्क कर पूरा मामला बताया तो पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए।

जुलाई में चालान, दर्जन भर कॉल

इस मामले में जब पीड़ित से बात की तो उसने बताया कि चोरी हुई गाड़ी का बीती सात जुलाई को चालान कटा है। जिसकी जानकारी पुलिस को देने पर अभी बाइक की तलाश नहीं की गई, लेकिन तब से लेकर अभी तक पुलिस ने जुर्माना भरने के लिए दर्जन भर कॉल कर दिए। अब देखना यह है कि पुलिस इस चोरी की गाड़ी को पकड़ती है या फिर निर्दोष से जबरन जुर्माना वसूल कर अपना पलड़ा झाड़ती है।

आफत में फंसा निर्दोष किसान

एक तरफ किसान की चोरी गई मोटरसाइकिल को पुलिस तीन साल बाद भी ढूंढ नहीं पाई। लेकिन दूसरी तरफ जब उसकी चोरी हुई गाड़ी से सिग्नल जंप हुआ तो पुलिस ने किसान को आरोपी मानते हुए उसके घर ई-चालान भेज दिया। किसान की आफत देखें तो पुलिस अब उसी पर जुर्माना भरने का दबाव बना रही है।