12 जिलों में आरेंज अलर्ट 40 किमी रफ्तार से चलेगी आंधी

12 जिलों में आरेंज अलर्ट 40 किमी रफ्तार से चलेगी आंधी

जबलपुर। इस बार गर्मियों ने भी सर्दी का अहसास करवाया है,ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के बार-बार एक्टिव होने से हुआ। अभी इसका सिलसिला थमा नहीं है। 30 अप्रैल तक मौसम के इसी तरह रहने के संकेत हैं,यानि अभी गर्मी से राहत रहेगी। वहीं प्रदेश मौसम विभाग ने राजधानी समेत 2 दर्जन जिलों में यलो तो जबलपुर समेत 1 दर्जन जिलों को आरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मौसम कैलेंडर के मुताबिक 1 मार्च से 31 मई तक का समय ग्रीष्म काल का माना जाता है। मार्च और अप्रैल के 54 दिन बीत चुके हैं इनमें से बामुश्किल 5 से 6 दिन ही तेज गर्मी पड़ी है। भोपाल-जबलपुर में 2-3 दिन ही पारा 40 तक पहुंचा है। अब सोमवार से 31 मई तक 37 दिन ही गर्मी के मौसम के बचेंगे। मई तपेगा मगर इसमें भी 8 और 9 दिन प्री मानसून के हो सकते हैं। मतलब गर्मी यदि तेज पड़ी भी तो यह 29 दिन ही रह सकती है।

गर्मी से तो बचे

लोगों का मानना है कि तपती गर्मी और लू के अंदेसे से तो बचे हैं। ऐसा विगत 4 दिन से देखा जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी,पानी के चलते तापमान नीचे है और रात में तो हल्की ठंडक भी महसूस हो रही है। हालाकि मौसम अपना असर तो दिखाएगा और आने वाले 3 दिन तेज धूप पड़ सकती है। इसके बाद 27 से 29 तक पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगा और 3 दिन आंधी,पानी का मौसम रहेगा।

ऐसा रहा मौसम का मिजाज

जबलपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। आर्द्रता 49 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशा दक्षिणी 10 से 11 किमी प्रति घंटा रही। मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दी गई है कि संभाग के जिलों में कहीं- कहीं गरज के साथ वज्रपात एवं तेज हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटा चलने की संभावना है।

ये जिले यलो अलर्ट में

सोमवार को हल्की वर्षा और वज्रपात की संभावना वाले जिलों में विदिशा,भोपाल, सीहोर, शाजापुर, हरदा, श्योपुर, कालन, मुरैना, शिवपुरी,साउथ ग्वालियर, दतिया, सागर, छतरपुर, निवारी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, बेतूल, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, बालाघाट शामिल हैं।

ये जिले आरेंज अलर्ट में

झोंकेदार तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा और वज्रपात,अल्पकालिक ओलावृष्टि की चेतावनी जिन जिलों के लिए जारी की गई है उनमें रायसेन, सिवनी, सतना, पन्ना, रीवा, सीधी, दमोह, कटनी, जबलपुर, मंडला, उमरिया व डिंडौरी शामिल हैं।