लोस में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा पीएम ने कहा- 2028 में अच्छी तैयारी से आना
2.12 घंटे तक बोले प्रधानमंत्री, ‘इंडिया’ के वॉकआउट के 1.52 घंटे बाद किया मणिपुर का जिक्र
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तरफ से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को लोकसभा में गिर गया। ये अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिरा। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के बोलने के दौरान ही विपक्षी पार्टियों ने वॉकआउट कर दिया था। विपक्ष का कहना था कि करीब दो घंटे तक बोलने के बाद भी पीएम मोदी ने मणिपुर का जिक्र नहीं किया। हालांकि पीएम मोदी ने भाषण के आखिरी हिस्सों में मणिपुर पर बयान दिए। पीएम ने प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि 2018 में मैंने नेता सदन के नाते विपक्ष को काम दिया था कि 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लाएं। अब 2028 में लाने का काम दे रहा हूं, लेकिन कम से कम थोड़ी तैयारी करके आएं।
फिर उगेगा सूरज
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में अदालत का एक फैसला आया, हम जानते हैं। उसके पक्ष-विपक्ष में जो स्थितियां बनी, हिंसा का दौर शुरू हुआ। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए। दोषियों को सजा दिलवाने के लिए केंद्र-राज्य मिलकर प्रयास कर रहे हैं। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि निकट भविष्य में मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा।
राहुल गांधी पर निशाना
राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए मणिपुर में 'भारत माता की हत्या' वाले बयान पर भी पीएम मोदी ने निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन में मां भारती के बारे में जो कहा गया, उससे हर भारतीय को ठेस पहुंची है। मैं समझ नहीं पा रहा कि सत्ता सुख के बिना लोगों का ऐसा हाल हो जाता है। पता नहीं क्यों कुछ लोगों को भारत मां की मृत्यु की कामना है।
अधीर रंजन लोस से सस्पेंड
चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को पीएम मोदी पर धृतराष्ट्र का उदाहरण देकर की गई टिप्पणी के चलते लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया। जब तक मामला प्रिविलेज कमेटी के पास लंबित है और जांच रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक वे सदन से सस्पेंड रहेंगे। कांग्रेस ने अधीर पर इस कार्रवाई को अविश्वसनीय और अलोकतांत्रिक बताया है।
मणिपुर सांसद को मौका नहीं
प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कई मंत्री लोकसभा में अपनी बात रख चुके हैं। ऐसा क्यों है कि लोकसभा में इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भाजपा सांसद राजकुमार रंजन सिंह को भाजपा ने संसद में मणिपुर के लिए बोलने का मौका नहीं दिया है? - जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव
सब्जियां हिंदू हो गर्इं, बकरा मुसलमान :
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर सवालों की झड़ी लगाते हुए पूछा - आखिर किस राज्य में 5 थानों से 5 हजार बंदूकें और 6 लाख गोलियां लूटी गर्इं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में वैमनस्यता इतनी बढ़ गई है कि सब्जियां हिंदू हो गर्इं और बकरा मुसलमान हो गया है।
जुल्म पर ‘दुकानदार’ और ‘चौकीदार’ दोनों का मुंह नहीं खुलता :
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, एक और चौकीदार है और दूसरी तरफ दुकानदार है, लेकिन जब अल्पसंख्यकों पर जुल्म होता है तो किसी का मुंह नहीं खुलता। पीएम मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि देश बड़ा है या फिर हिंदुत्व और गोलवलकर की विचारधारा बड़ी है?