मणिपुर से गुजरात ले जाई जा रही ढाई करोड़ रुपए की अफीम बरामद
इंदौर। राज्य की नारकोटिक्स विंग ने एक अफीम तस्करी का खुलासा करते हए 80 किलो अफीम की बड़ी खेप बरामद करने का दावा किया है। दरअसल पुलिस ने एक ट्रक में मणिपुर से गुजरात ले जा रही लगभग ढाई करोड़ रुपए की अफीम जब्त की है। मामले में आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने ट्रक के सीक्रेट बाक्स में इस मादक पदार्थ को भर रखा था। विंग द्वारा ड्राइवर से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि वह अफीम किससे लाया था और किसे डिलीवरी करने वाला था।
इंदौर नारकोटिक्स विंग की एडिशनल एसपी हेमलता अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक में तस्करी की अफीम मणिपुर से गुजरात ले जाई जा रही है। टीम ने बेटमा बाईपास पर चेकिंग की इसी दौरान मुखबिर का बताया ट्रक दिखाई दिया तो उसे रोककर तलाशी ली गई। पुलिस ने ट्रक के केबिन में सीक्रेट बॉक्स में छिपाकर रखी गई 80 किलो अफीम के पैकेट बरामद किये हैं। जब्त माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.40 करोड़ रुपए बताई गई है। ट्रक ड्राइवर का नाम सुजान राम निवासी राजस्थान बताया जा रहा है। ट्रक चालक ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से ट्रक में करीब 25 टन मक्का भर रखा था।
ड्राइवर सीट के नीचे था बाक्स
ड्राइवर सीट के नीचे बने सीक्रेट बॉक्स में अफीम के 110 पैकेट रखे हुए थे जिसमें 80 किलो अफीम की तस्करी की जा रही थी। आरोपी अफीम किससे लाया था और किसे देने वाला था इस बारे में पूछताछ और जांच की जा रही है। ये भी कहा जा रहा है कि प्रदेश में पहली बार इतनी ज्यादा अफीम पकड़ी गई है। ड्राइवर से पूछताछ के साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है।