ऑटो क्लेव मशीन खराब होने से नहीं हो सके ऑपरेशन
इंदौर। एक्सीलेंस फॉर आई हॉस्पिटल में ऑटो क्लेव मशीन खराब होने के कारण ऑपरेशन के लिए मरीज को तीन से चार दिन का इंतजार करना पड़ेगा, वहीं मशीन खराब होने के कारण शनिवार को होने वाले 16 ऑपरेशन नहीं हो सके। इस कारण मरीजों को वापस लौटा दिया गया। एक्सीलेंस फॉर आई हॉस्पिटल एक साल पहले ही शुरू हुआ है। ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाले औजारों को धोने, साफ (स्टरलाइज) करने के लिए दो मशीनें हैं। इसमें से एक मशीन एक माह से खराब है, जिसके चलते एक ऑटो क्लेव मशीन से ही सभी ऑपरेशनों को अंजाम दिया जा रहा है। शुक्रवार को वह मशीन भी खराब हो गई, जिसके चलते एमवाय अस्पताल से ऑटो क्लेव कर सामग्री बुलाई गई, जिसके बाद ऑपरेशन किए गए।
एक मरीज की बिगड़ी तबीयत- शुक्रवार को ऑपरेशन लिए भर्ती एक मरीज का शाम तक ऑपेरशन नहीं हुआ। दिनभर भूख-प्यास के चलते एक मरीज की हालत खराब हो गई और बीपी बढ़ गया था, जिसके बाद मरीज की छुट्टी कर दी। वहीं आष्टा से आए मरीज का ऑपरेशन भी शनिवार को होना था, जिसके लिए उसे शुक्रवार को भर्ती किया था, लेकिन ऑपरेशन नहीं होने के कारण उसे घर भेज दिया। उसे बुधवार के बाद बुलाया है।
एक मशीन की कीमत 10 लाख रुपए-ऑटो क्लेव मशीन की कीमत 10 लाख रुपए है। मशीन सुधारने कंपनी से कई बार इंजीनियर आ चुके हैं, लेकिन नहीं सुधरी।
नई मशीन से लिए भेजा प्रपोजल
अस्पताल में दो ऑटो क्लेव मशीन हैं। इसमें से एक मशीन एक माह से खराब है। दूसरी से काम चल रहा था, लेकिन वह भी खराब हो गई। मशीन खराब होने के कारण शनिवार को होने वाले ऑपरेशन नहीं हो सके। इस संबंध में कंपनी को मेल कर दिया है। वहीं नई मशीन के लिए एक प्रपोजल बनाकर एमजीएम को भेजा है। -डॉ. डीके शर्मा, अधीक्षक, एक्सीलेंस फॉर आई हॉस्पिटल