युवा पीढ़ी ही ला सकती है परिवर्तन, देश का भविष्य आपके हाथों में : सिंधिया
ग्वालियर । देश में परिवर्तन युवा पीढ़ी ही लेकर आती है, उसका भविष्य आपके हाथों में है। कॉलेज ऊर्जा के स्रोत होते हैं, उन में बिताया समय जीवन का सबसे अच्छा होता है। इसलिए खूब मेहनत कर टीम भावना के साथ काम करें। क्योंकि टीम भावना से किए काम में सफलता का प्रतिशत ज्यादा रहता है। यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चार शहर का नाका हजीरा स्थित शासकीय डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव, युवा संवाद व पुरस्कार वितरण समारोह में कही।
शनिवार की दोपहर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हम सबको इस बात का गर्व है कि डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय की छात्रा दीपा शर्मा भारतीय हॉकी टीम में गोल कीपर की भूमिका निभा रही है।
किसानों की हर संभव मदद होगी : सिंधिया
ओला प्रभावित हमारे किसानों को कोई समस्या न हो, इसके लिए मैंने खुद कलेक्टर-कमिश्नर से बात की है। उनको आकलन कर हर संभव मदद करने के लिए कहा गया है। मैं खुद जाकर उनके नुकसान का मूल्यांकन करुंगा। यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर बातचीत के दौरान कही। साथ ही कहा कि ग्वालियर, शिवपुरी में ओले से काफी नुकसान हुआ है। हमारे अन्नदाताओं को काफी परेशानी हो रही है। मैं खुद किसान भाइयों से मिलने जा रहा हूं। उनसे मिलूंगा। हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें तत्काल मदद कर रहे हैं। उनकी हर समस्या में हम उनके साथ हैं। चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी न किसी से दोस्ती है न किसी से दुश्मनी।
सिंधिया ने किया प्रवेश द्वार का लोकार्पण
केन्द्रीय मंत्री ने नगर निगम द्वारा 74 लाख से मुरार श्मशान व 3 करोड़ से मुरार श्मशान से इन्द्रमणि नगर तक सड़क चौड़ीकरण, डामरीकरण, डिवाइडर, रैलिंग, पुलिया निर्माण के अलावा महात्मा ज्योतिबा फुले-संत गाड़गे प्रवेश द्वार का लोकार्पण हुआ। वहीं वार्ड 34 बूथ क्रमांक 99 में बूथ सशक्तिकरण अभियान-2 में शामिल हुए ।