जनरल स्टोर्स के अंदर चल रहा था ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा

जनरल स्टोर्स के अंदर चल रहा था ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा

जबलपुर। दरहाई क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई, जब पुलिस ने उस्ताद फकीरचंद अखाड़ा के सामने मनिहारी की दुकान मोंटी जनरल स्टोर में दबिश देकर अभिषेक गुप्ता व सचिन दुबे को पकड़ा है। दोनों युवक यहां बैठकर क्रिकेट का ऑन लाइन सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से एक आईफोन, दो मोबाइल फोन व 3300 रुपए नगद बरामद किए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बंजारे के अनुसार अभिषेक गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी गोपाल सदन व सचिन दुबे 41 वर्ष रामेश्वर कालोनी विजय नगर ने दरहाई में मनिहारी की दुकान मोंटी जनरल स्टोर को ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने का अड्डा बना लिया। जहां पर बैठकर दोनों युवकों द्वारा ऑनलाइन साइट खोलकर क्रिकेट में ग्राहकों से दांव लेते रहे। बीती रात भी दोनों युवक दुकान में बैठकर भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच पर ग्राहकों के दांव ले रहे हैं। इस बात की खबर मिलते ही कोतवाली थाना व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रुप से दुकान में दबिश दे दी।

बनाई थी आईडी पासवर्ड

आरोपियों ने मास्टर आईडी के माध्यम से अन्य खिलाड़ियों को क्रिकेट सट्टा खेलने हेतु आईडी पासवर्ड बनाकर देना एवं स्वयं भी मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खिलाना बताया। पुलिस ने आरोपी अभिषेक गुप्ता के कब्जे से एक आईफोन, सेमसंग कम्पनी का एण्ड्रायड फोन, क्रिकेट सट्टा की रकम 1800 रुपए तथा सचिन दुबे के कब्जे से ओप्पो रेनो कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल, 1500 रुपए जब्त किया गया। आरोपियों ने बताया कि सट्टा खिलाने का कारोबार गोवन्द नामदेव का है। गोविन्द क्रिकेट सट्टा खिलाने एवं आईडी पासवर्ड बनाने के बदले में 2 प्रतिशत देता है एवं ग्राहकों से नगद पैसों का लेन देन करता है।

गोसलपुर में पकड़ा 7 हजार का जुआ, 14 गिरफ्तार

गोहलपुर थानांतर्गत मोदी धर्मकांटा के पास पुलिस ने 14 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। वहीं 7025 रुपए जब्त किए गए। टीआई प्रियंका केवट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जुआ के ठिकाने पर दबिश दी गई। पहली कार्रवाई में मो. कासिम एवं मो. रहीस निवासी स्लीमनाबाद जिला कटनी, मो. मुनीर निवासी रद्दी चौकी गाजी नगर गोहलपुर, रविन्द्र सिंह राजपूत निवासी दोनी खजरी कटंगी को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा। इसी प्रकार जैन मंदिर के पीछे गोसलपुर में दबिश देते हुये धर्मेन्द्र सिंह निवासी धनगवॉ सिंहोरा, राहुल कोल निवासी कंकाली मोहल्ला सिहोरा, किशन थापा निवासी दुर्गा नगर रामपुर छापर गोरखपुर, मिथलेश बर्मन निवासी इटवा पाटन को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। वहीं गढ़ा इंदिरा बस्ती में 5 जुआरियों से 3 हजार रुपए बरामद किये गए हैं।