इंदौर के कंट्रोल रूम से 300 लोकेशन पर ऑनलाइन सट्टा कर रहे थे संचालित
इंदौर। इंदौर की क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल, 4 कंप्यूटर, 4 सीपीयू और 1 लैपटॉप समेत अन्य सामग्री भी जब्त की है। आरोपी संचालक डेडीबेट.कॉम, डायमंड, ताज वेबसाइट जैसे माध्यम से अवैधानिक सट्टे का संचालन करते थे। आरोपी अपने ग्राहकों को इन्हें वेब और एप माध्यम पर आईडी बनाकर देते थे, जिसके बाद राजेंद्र नगर स्थित कंट्रोल रूम से निगरानी करते थे।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर सहकार कॉलोनी, राजेंद्र नगर स्थित एक ऑफिस पर दबिश दी। यहां ऑफिस में तीनों आरोपी मोबाइल, कंप्यूटर के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित करते हुए पाए गए। जिस पर इन्हें गिरफ्त में लिया है। राजेंद्र नगर पुलिस थाने में आरोपियों के विरुद्ध गैंबलिंग एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
दो देवास और एक खरगोन का है आरोपी
आरोपी की पहचान राहुल पटेल और सचिन सिंह खाती निवासी देवली, थाना टोंक खुर्द, जिला देवास एवं विजयराज सिंह पवार निवासी ग्राम मोहम्मदपुर, जिला खरगोन के रूप में सामने आई है।
राहुल है मुख्य सरगना
आरोपी राहुल ने स्वीकार किया कि वो बतौर मैनेजर इस अवैधानिक कामकाज का मुख्य सरगना है। शेष तीनों साथियों को साथ लेकर विभिन्न 300 से अधिक लोकेशन पर उनके द्वारा ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था।