रुलाने लगी प्याजदाम 80 से 90 रुपए किलो, मार्च से पहले राहत की उम्मीद नहीं

रुलाने लगी प्याजदाम 80 से 90 रुपए किलो, मार्च से पहले राहत की उम्मीद नहीं

भोपाल। प्याज के बेलगाम दाम जहां राजधानी में 80 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं, वहीं आसपास के कस्बाई इलाकों में 90 रुपए किलो हो गए हैं। सब्जियों के दाम भी बीते साल के मुकाबले तीन गुना तक बढ़ गए हैं। प्याज के दामों में राहत की उम्मीद मार्च में आने वाली नई फसल के बाद ही की जा रही है। राजधानी की करोंद मंडी के थोक सब्जी कारोबारी आशीषपचौरी के अनुसार, इस साल कभी बारिश, कभी तेज धूप तो कभी धुंध और ठंडी हवाओं के कारण प्याज सहित अधिकतर सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गयी। नतीजा यह है कि बीते साल जहां करोंद मंडी में रोजाना 40 से 50 ट्रक प्याज की आवक थी, वह इस साल रोजाना 2 से 4 ट्रक ही रह गई है। ऐसे में दाम चार गुना से ज्यादा हो चुके हैं। मंडी सचिव राजीव जैन के अनुसार, केंद्र द्वारा जारी प्याज का बफर स्टॉक अभी तक पहुंचा नहीं है।

घर का बजट बिगड़ा : सब्जियों के दामों में भी बीते साल के मुकाबले तीन गुना उछाल

प्याज के दाम मार्च तक चढ़त पर रहेंगे, क्योंकि गुजरात या राजस्थान से अगले 15 दिन में आने वाली प्याज लो क्वॉलिटी की होती है। महाराष्ट्र की प्याज की आवक मार्च से होगी, तभी दाम गिरेंगे। - प्यारे मियां, थोक प्याज कारोबारी, करोद मंडी

बेमौसम बारिश से सब्जियों की फसल खराब हो गई है। आवक बीते साल के मुकाबले आधी भी नहीं है, ऐसे में दाम बढ़ गए हैं। हालांकि, बेल वाली सब्ज्यिों की आवक होने से राहत की उम्मीद है। - मो. नसीम, अध्यक्ष, थोक सब्जी विक्रेता संघ, करोंद मंडी

प्याज के दाम बढ़ने से सब्जियों का जायका बिगड़ गया है। पहले प्याज का इस्तेमाल ज्यादा होता था। लेकिन, अब सोच-समझकर करना पड़ता है। बाजार से सब्जी

खरीदते समय पहले 2-3 किग्रा प्याज लाती थी। लेकिन, जब से दाम बढ़े हैं, एक किग्रा से ज्यादा खरीदने के बारे में नहीं सोच पाती हूं।- ज्योति सिंह सेंगर, गृहिणी, सोनागिरी