प्याज ने निकाले आंसू, 4 दिन में 40 रुपए बढे, भाव पहुंचा 80 रुपए प्रतिकिलो पर

प्याज ने निकाले आंसू, 4 दिन में 40 रुपए बढे, भाव पहुंचा 80 रुपए प्रतिकिलो पर

ग्वालियर। खाद्य तेलों के दामों में पहले से महंगाई की आग लगी हुई थी, ऐसे में अचानक प्याज के दामों में पिछले चंद दिनों के अंदर काफी तेजी आ चुकी है, जिसकी वजह अब प्याज आम आदमी के आंसू निकाल रही है, रिटेल बाजार में ठेलों पर इसके भाव 60 से लेकर 80 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए है। कारोबारियों से प्राप्त सूचना के अंदर प्याज में में पिछले चार दिनों के भीतर लगभग 40 रुपए प्रतिकिलो तक के तेजी आ चुकी है, इस तेजी का असर ग्राहकों के साथ-साथ विर्क्रेताओं पर भी नजर आ रहा है अधिक भाव में अब कुछ ग्राहक अब प्याज खरीदने से परहेज कर रहे है। हाथ ठेला विक्रेताओं ने बताया कि जो ग्राहक पहले दो तीन किलो प्याज लेकर जाते थे वह अब आधा से एक किलो प्याज खरीद रहे है। इस तेजी के बारे में लक्ष्मी गंज स्थित थोक मंडी कारोबारियों से चर्चा की गई थी उनका कहना था नासिक से प्याज की आवक पहले की तुलना में काफी कम हो गई हैं पहली हर रोज मंडी में बाहर से 20 से 25 गाड़ी की आवक होती थी जो कि अब घटकर केवल 8 से 10 गाड़ी रह गई है इसके साथ ही कोल्ड का माल भी कम ही आ रहा है।

एक महीने चलेगा तेजी का दौर

अभी कुछ समय पहले टमाटर ने आम आदमी के बजट को बिगाड़ा था तेजी का यह दौर कई दिनों तक चला था इसी प्रकार प्याज भी तेजी का दौरान आने वाले एक से डेढ महीने रहने वाला है। व्यापारियों से मिली सूचना के मुताबिक करीब दिसंबर में नई फसल की आवक प्रमुख उत्पादक प्रदेश नासिक से होगी इसी की वजह से आने वाले दिनों में प्याज के दाम और बढ़ सकते हैं।

नासिक से आवक कम हो गई है, इसके साथ ही निर्यात भी चल रहा है जिसकी वजह से स्थानीय मंडी में आवक घटकर करीब दस गाड़ी रह गई है। मंडी में भाव बढ़कर 40 से 45 रुपए हो गए है खेरिज विक्रेता कम खरीदी कर रहे हैं। जब तक नई फसल नहीं आएगी भावों में गिरावट की उम्मीद कम है। संतोष सचदेवा, थोक मंडी कारोबारी, लक्ष्मीगंज मंडी

मंडी में प्याज चालीस रुपए से अधिक मिल रही है इसी की वजह से प्याज महंगी बेचनी पड़ रही है। अधिक भाव होने के वजह से ग्राहक भी कम ही ले रहे हैं हम भी उतना ही माल मंडी से ला रहे हैं। लोकेन्द्र सिंह, खेरिज सब्जी विक्रेता