गोपनीय रिजल्ट और डिग्री के लिए डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने दिए आवेदन
इंदौर। चुनाव के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में फिर से नियमित कार्य शुरू हो गया है। दिवाली की छुट्टी और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगने के कारण कई विभागों के रिजल्ट रुके हुए हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी एमबीए फाइनल ईयर और बीएड अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को हुई है, क्योंकि इनमें से कई विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना है। वहीं, कई विद्यार्थियों को नौकरी के लिए रिजल्ट की आवश्यकता है, जिसके चलते लगभग 150 विद्यार्थियों ने गोपनीय रिजल्ट और 50 ने डिग्री शीघ्र देने के लिए विवि में आवेदन दिया है।
विवि अधिकारियों का कहना है कि चुनाव और दिवाली की छुट्टियों के कारण अस्थायी बंदी के कारण कई विद्यार्थियों को अंतिम वर्ष का परिणाम और डिग्री का इंतजार है। विद्यार्थियों के भविष्य को देखते और उच्च शिक्षा के लिए अपने डाक्यूमेंट की गंभीरता को समझते हुए कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें तत्काल गोपनीय रिजल्ट और डिग्री समयावधि में मिल जाए।
एमबीए और बीएड फाइनल में 14 हजार विद्यार्थी
एमबीए फाइनल ईयर में सात हजार विद्यार्थी है, वहीं बीएड फाइनल ईयर में भी सात हजार के लगभग विद्यार्थी हैं। दोनों को मिलाकर कुल 14 हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट रुका हुआ है। इसमें जिन विद्यार्थियों को डिग्री और रिजल्ट की आवश्यकता है, उन्होंने गोपनीय रिजल्ट और तत्काल डिग्री के लिए आवेदन किया है। ऐसे लगभग 150 विद्यार्थियों ने गोपनीय रिजल्ट और 50 ने डिग्री के लिए आवेदन किया है।
अगले सप्ताह आएगा रिजल्ट
अंतिम वर्ष के परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन कुछ छात्रों ने गोपनीय परिणामों के लिए आवेदन किया है, इसलिए हम इन छात्रों के लिए उनकी नौकरी या उच्च शिक्षा के उद्देश्य से गोपनीय परिणाम बनाकर दे रहे हैं। अगले सप्ताह तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। -डॉ. अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डीएवीवी