परिणाम की पिच पर... गोलू-पिंटू करेंगे ओपनिंग, बाबा-सत्तू उतरेंगे लास्ट डाउन

परिणाम की पिच पर... गोलू-पिंटू करेंगे ओपनिंग, बाबा-सत्तू उतरेंगे लास्ट डाउन

इंदौर। विश्व कप के परिणामों के बाद अब जनता के नजर विधानसभा चुनावों के परिणामों पर है। किसकी खुलेगी लॉटरी, कौन संभालेगा अपनी-अपनी विधानसभाओं की बागडोर... इसका फैसला 3 दिसंबर को खुलने वाली मतगणओं की पेटियों के बाद होगा। तीन दिसंबर को हार और जीत फैसला हो जाएगा। सबसे पहले विधानसभा तीन यानि भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला और कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी के परिणाम सामने आएंगे, क्योंकि इस विधानसभा की मशीनें सबसे पहले खोली जाएंगी और सबसे अंत में विधानसभा पांच यानि भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया और कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के परिणाम आएंगे।

जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए सबसे पहले इंदौर तीन की मशीनें खोली जाएंगी। इनकी गिनती सबसे पहले और अंत में इंदौर पांच की गिनती होगी। मतगणना के बाद जो उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे, उन्हें निर्वाचन आयोग प्रमाण-पत्र मौके पर ही दिए जाएंगे। 9 विधानसभा सीटों की गिनती 9 कक्षों में होगी। राऊ, सांवेर और देपालपुर विधानसभा सीट की गिनती पहली मंजिल पर होगी। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और कलेक्टर डॉ. इलैया राजा ने सोमवार को नेहरू स्टेडियम स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर चुनाव मतगणना की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है। मतगणना वाले दिन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। 3 दिसम्बर को नतीजों के बाद विजय जुलूसों की भी व्यवस्था की जाएगी।

मतगणना की तारीख को लेकर भ्रम नहीं

सोशल मीडिया पर किसी ने मतगणना की तारीख बदलने को लेकर अफवाह उड़ा दी। कलेक्टर ने इस मामले में स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मतगणना के लिए सभी अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। मतगणना कार्य लेवल पर कार्य किया जाएगा। सबसे पहले अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले दो लेवल पर थियोरिटिकल ट्रेनिंग होगी, फिर एक लेवल पर टेबल काउंटिंग एक्सरसाइज का प्रशिक्षण दिया जाएगा। काउंटिंग हॉल में अभी लॉजिस्टिक लगना है। मीडिया और उम्मीदवारों के एजेंट्स के बैठने की व्यवस्था होगी। जनता को राउंड वाइस रिजल्ट बताया जाएगा, इसके भी पूरे इंतजाम रहेंगे।

14 राउंड में गिनती

  • 14 राउंड में हर विधानसभा क्षेत्र में गिनती की जाएगी।
  • 2.30 बजे तक पहला परिणाम 03 नंबर विधानसभा का आ जाएगा।
  • 193 सबसे कम बूथ हैं। इस विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन में।
  • 71 फीसदी मतदान हुआ है विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन में।
  • 5 नंबर विधानसभा का परिणाम सबसे अंत में आएगा।
  • 2.79 लाख सबसे ज्यादा वोटों की गिनती होगी विस.5 की।
  • 07 बजे रात तक विधानसभा 5 के परिणाम आ जाएंगे।

सुबह से आने लगेंगे रुझान

  • मतगणना के रुझान सुबह दस बजे से आने शुरू हो जाएंगे।
  • हर चरण में हुई वोटों की गिनती की जानकारी दी जाएगी।
  • मतगणना के लिए डेढ़ हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
  • मतगणना स्थल पर बगैर प्रवेश- पत्र के किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।