चुनावी मोर्चे पर गुजरात, यूपी और बिहार के बड़े नेता मप्र पहुंचे
भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की मैदानी तैयारी को लेकर भाजपा ने इस बार दूसरे राज्यों के नेताओं को भी मोर्चे पर तैनात कर दिया है। केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल, उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, वाराणसी के विधायक नीलकंठ तिवारी और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नोएडा विधायक पंकज सिंह की ड्यूटी भी लगाई गई है। गुजरात, उत्तरप्रदेश के मंत्री-विधायक और सांसदों अलावा बिहार के ये नेता चुनावी प्रबंधन, मैदानी जमावट से लेकर हाईकमान को फीडबैक देने का काम भी करेंगे।
राजधानी में बुधवार को हुई पर्यटन विभाग की होटल पलाश में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव के सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव सहित प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पड़ोसी राज्यों के सभी मंत्री विधायकों को जवाबदारी सौंपी। गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा अन्य प्रदेशों के विधायकों और बूथ कार्यकर्ताओं को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भेज चुकी है।
समन्वय के साथ कई टास्क: प्रवासी विधायकों के बाद एक बार फिर बिहार और उत्तरप्रदेश के मंत्री, विधायक और सांसदों को प्रदेश में संभाग और जिलों में प्रभारी बनाया गया है। पिछले पखवाड़े से भोपाल में उत्तरप्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपी एस राठौर भी मोर्चा संभाले हुए हैं।
उत्तरप्रदेश के इन मंत्रियों को दिया गया प्रभार
यूपी सरकार के 12 मंत्रियों के साथसाथ एक दर्जन से ज्यादा सांसद और विधायकों को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भोपाल, मंत्रीगण बेबी रानी मौर्य को ग्वालियर, दयाशंकर सिंह को बालाघाट, दिनेश प्रताप सिंह को रायसेन, स्वतंत्रदेव सिंह को सतना, दयाशंकर मिश्र दयालु को दतिया, कपिल देव अग्रवाल को दमोह और अनिल राजभर को सिवनी जिले की जिम्मेदारी दी गई है।