10 को शहर से मुख्यमंत्री प्रदेश भर की बहनों के खाते में करेंगे राशि हस्तांतरित
जबलपुर। प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खाते में 10 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर से खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे। खास बात ये है कि जिले में महिलाएं अभी तक बैंकों के चक्कर काट रही हैं। जैसे-जैसे तिथि नजदीक आ रही है, महिलाओं की बेताबी बढ़ती जा रही है।
जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने जिले में 3 लाख 81 हजार 369 महिलाओं से आवेदन प्राप्त हुये थे। इनमें से 3 लाख 50 हजार 487 आवेदिकाओं के बैंक खाते डीबीटी इनेबल्ड हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि योजना का उद्देश्य है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन से पात्र हितग्राही के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा। साथ ही व्यापक स्तर पर योजना लागू होने से ग्राम और शहरों की अर्थ- व्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव होंगे। पूर्व में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की इम्पेक्ट स्टडी से भी यह तथ्य सामने आया है। इस नाते अर्थ- शास्त्रियों, योजना और नीति-निर्माण से जुड़े विशेषज्ञों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अध्ययन का विषय बनेगी।
ऐसे करेंगे जागरूक
बताया गया कि शहरी क्षेत्र के वार्डों में भी जन-प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बहनों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जाने की रूपरेखा बनाई गई है। ग्रामों में 8 जून को लाड़ली बहना ग्राम सभाएं होंगी। क्षेत्र के मंत्री, सांसद और विधायक विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। एक से 7 जून की अवधि में पात्र बहनों को स्वीकृति- पत्र प्रदान किए जाएंगे। ग्रामों में भजन, मंगल-गीत और लाड़ली बहना गीतों की प्रस्तुति भी होगी। कुछ जिलों में योजना पर केन्द्रित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों के मंचन की भी योजना बनाई गई है।
कल से विविध आयोजन
सोमवार से लाड़ली बहना थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर एवं महिलाओं की साइकिल रैली आदि आयोजन शुरु किए जाने की तैयारी है। आवेदिकाओं के डीबीटी से शेष रह गये खातों की बैंकवार सूची बैंकर्स को उपलब्ध करा दी गई है। बैंकर्स से छुट्टियों के दिनों में भी इस कार्य को प्राथमिकता देने कहा गया है। कलेक्टर सौरभ सुमन ने उन आवेदिकाओं से संपर्क कर बैंक पहुंचने का आग्रह करने के निर्देश भी अधिकारियों को दे रखे हैं जिन्होंने अभी तक अपने बैंक खाते डीबीटी इनेबल्ड नहीं कराये हैं।
डीबीटी इनेबल्ड करने आज खुलेंगी सभी बैंक शाखायें
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत शेष रहे गये बैंक खातों को डीबीटी इनेबल्ड करने रविवार 4 जून के अवकाश में भी जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्थित सभी बैंक शाखायें खुलेंगी। इस संबंध में अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक विवेक कुमार ने बैंकों के जिला समन्वयकों एवं शाखा प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिये हैं। बैंक शाखाओं में केवल मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत शेष रह गए बैंक खातों को आधार लिंक एवं डीबीटी इनेबल्ड कराये जाने का कार्य सम्पादित किया जाएगा।