जिला अस्पताल के नए भवन में जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगी ओपीडी

जिला अस्पताल के नए भवन में जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगी ओपीडी

ग्वालियर। स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले जिला अस्पताल मुरार को लेकर कई बाद दावे किए जाते हैं, लेकिन इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी ओपीडी के सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है जबकि अस्पताल का शुभारंभ हुए करीब तीन महीने होने को हैं। प्रबंधन की माने तो नए साल में यह सुविधा प्रारंभ कर दी जाएगी यानि की जनवरी के पहले सप्ताह में मरीजों को ओपीडी के लिए जगह-जगह भटकने से निजात मिल सकती है।

हालांकि 20 करोड़ रुपए की लागत से बने इस अस्पताल के नए भवन में अभी कई काम बाकी हैं। इसी के चलते वर्तमान हालात को देखते हुए ऐसा प्रतीत नहीं हो पा रहा है आने वाले एक महीने में और इस अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहतर हो पाएगी। वर्तमान स्थिति में ओपीडी की बात की जाए तो कुछ ओपीडी नए भवन में कुछ ओपीडी पुराने भवन में चल रही है, जिसकी वजह से मरीजों को खासी परेशान का सामना करना पड़ रहा है।

दो घंटे की ओपीडी में पहुंचे इतने मरीज

जेएएच समूह द्वारा बुधवार को दो घंटे की ओपीडी चलाई गई। सुबह 9 से 11 बजे तक चली इस ओपीडी में कुल 1136 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। दो घंटे की ओपीडी डॉग बाइट के 33 मरीज पहुंचे, इसके साथ ही मेडिसिन विभाग में इस दो घंटे के भीतर 208 मरीज एवं आर्थोपेडिक विभाग में 116 एवं चर्म रोग विभाग में 147 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे।

अस्पताल में मरीजों के लिए लगातार सुविधा बढ़ाने में लगे हुए हैं, ठेकेदार ने हमें वादा किया है कि दिसंबर के अंत एवं जनवरी के शुरूआत में काम पूरा कर दिया जाएगा। जनवरी के पहले सप्ताह में सभी विभागों की ओपीडी एक साथ शुरू कर दी जाएगी। डॉ. आलोक पुरोहित, आरएमओ जिला अस्पताल मुरार