सर्दी-खांसी के मरीजों से खचाखच ओपीडी, सड़क तक लगी कतार

सर्दी-खांसी के मरीजों से खचाखच ओपीडी, सड़क तक लगी कतार

जबलपुर। क्रिसमस की छुट्टी के बाद खुले अस्पतालों में सुबह से ही मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। मौसम में बढ़ी ठंडक के बाद सर्दी- खांसी के मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। हालात ये रहे कि जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी में करीब एक हजार से अधिक मरीज पहुंचे। जिसके चलते पर्ची कटवाने के लिए कतार सड़क तक पहुंच गई।

बताया जाता है कि रविवार व क्रिममस के अवकाश के चलते सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या मंगलवार को अधिक रही है। सबसे ज्यादा मरीज अस्पताल की मेडिसन ओपीडी में पहुंचे। जिला अस्पताल के मेडिसन विशेषज्ञ डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम में ठंडक बढ़ने से सर्दी-खांसी के मरीज इन दिनों ज्यादा देखने को मिल रहे है। इनमें बुजुर्ग व बच्चों की संख्या अधिक है इस समय ठंड से बचना चाहिए बच्चों में विंटर डायरिया के केस भी आना शुरू हो गए हैं।

गंभीर मरीजों को किया भर्ती

जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 900 मरीज पहुंचे इनमें से 90 गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया। जिनमें उल्टी दस्त के साथ वायरल के मरीज ज्यादा रहे।

जांच और दवाओं के लिए करना पड़ा इंतजार

अस्पताल में परामर्श के बाद मरीजों को ब्लड की जांच, एक्सरे कराने के लिए व दवा वितरण कक्ष से दवाओं को लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। यहां पर भी हालात ओपीडी में पर्ची कटवाने की तरह ही बने रहे।

मेडिकल अस्पताल में भी रहे कुछ ऐसे ही हालात

बताया जाता है कि कुछ ऐसे ही हालात मेडिकल अस्पताल की ओपीडी में देखने को मिले। यहां पर ओपीडी में पर्ची कटाने ज्यादा परेशानी मरीज व उनके परिजनों को चिकित्सकों से परामर्श लेने और जांच करवाने के लिए सैंपल देने के लिए उठानी पड़ी। मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रबंधन के अधिकारी निरीक्षण करते हुए नजर आए लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण व्यवस्थाएं चरमरा गई।