हजार बिस्तर के अस्पताल में चली दो घंटे की ओपीडी

हजार बिस्तर के अस्पताल में चली दो घंटे की ओपीडी

ग्वालियर। रक्षा बंधन के त्योहार का असर अस्पताल पर भी नजर आया, त्योहार के चलते प्रबंधन द्वारा बुधवार को दो घंटे की ओपीडी चलाई गई। सुबह 9 से 11 बजे तक चली इस ओपीडी में काफी कम संख्या में मरीज पहुंचे जिसकी वजह से जिन कक्षों के बाहर हर रोज मरीजों की लंबी- लंबी लाइनें नजर आती है वह सुनसान नजर आए और डॉक्टर मरीजों का इंतजार करते हुए दिखे, पांच विभाग से ऐसे रहे जहां पर एक भी मरीज उपचार लेने के लिए नहीं पहुंचा और यहां की ओपोडी 0 रही।

वह ही वायरल की इस सीजन में सामान्य दिनों में यहां पर हर रोज करीब 3000 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचते हैं और ओपीडी शुरू होने से पहले बाद लंबी-लंबी कतारें दिखती है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक इस ओपीडी में केवल 270 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे जिसमें भी सबसे अधिक 72 मरीज मेडिसिन विभाग में ही पहुंचे इसके साथ ही सर्जरी विभाग में 24, ईएनटी में 21,आर्थोपेडिक में 28, कार्डियोलॉजी में 11 तो पीडियाट्रिक्स विभाग में केवल 10 ही मरीज पहुंचे।

वार्ड चल रहे हैं फुल

भले ही बुधवार को ओपीडी में कम संख्या में मरीज पहुंचे, लेकिन उपचार के लिए मरीजों को अब भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेडिसिन एवं पडियाट्रिक्स वार्ड में जितने भी पलंग है वह सभी फुल चल रहे हैं। मेडिसिन वार्ड में तो कुछ मरीजों को जमीन पर लेटकर तक उपचार लेना पड़ रहा है।