जल विहार में म्यूजिकल फाउंटेन के ऊपर लगाई नव संवत्सर की स्टेज से नोजल हुए टेढ़े
ग्वालियर। नव संवत्सर कार्यक्रम के लिए जल विहार में लाखों रुपए कीमत वाले म्यूजिकल फाउंटेन के पाइपों के ऊपर स्टेज लगाई गई थी। जिसके बाद पिछले साल की तरह ठेकेदारी फर्म द्वारा फाउंटेन के नोजल टेढ़े होने की बात कही जा रही है। हालांकि स्टेज लगाने से पहले निगम अधिकारियों का दावा था कि स्टेज से म्यूजिकल फाउंटेन को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन अब नुकसान की भरपाई ठेकेदार को अपने स्तर पर करना होगी।
जल विहार में 09 अप्रैल को नव संवत्सर उत्सव को लेकर एक ताल को स्टेज बनाने के चलते लोहे के पोलों की मदद से पूरी तरह से ढक दिया गया था, इससे मौके पर लगभग 50 लाख कीमत वाला म्यूजिकल फाउंटेन पूरी तरह से दब गया था। साथ ही पोल लगाने वाले नॉन टेक्निकल लोगों ने म्यूजिकल फाउंटेन के नोजल व अन्य संवेदनशील उपकरण पानी के अंदर होने की स्थिति का आकलन किए बिना ही काम किया था, पाइप बिछाने के दौरान बिना सावधानी बरते व पूछताछ नहीं होने पर एक बार फिर अनदेखी उजागर हुई है। साथ ही 50 लाख रुपए की लागत से लगे म्यूजिकल फाउंटेन के नोजल खराब होना बताए जा रहे हैं।
परमिशन मिली थी 8 अप्रैल को, तैयारी की थी 4 अप्रैल से
आचार संहिता के चलते जल विहार में संस्कार भारती को नव संवत्सर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 08 अप्रैल को परमिशन दी गई थी, लेकिन कार्यक्रम के लिए जल विहार में तैयारियां 04 अप्रैल से शुरू होने पर सवालिया निशान लग गया है, कि आखिर आयोजनकर्ताओं ने बिना अनुमति परिसर में कैसे काम किया।
पिछले साल भी की थी गलती, नहीं ली सीख
बीते साल भी ठेकेदारी फर्म के विरोध के बाद म्यूजिकल फाउंटेन के ऊपर ऐसे ही लोहे के पाइप लगाकर स्टेज लगाई गई थी, उससे भी फाउंटेन के नोजल टेढ़े होने की शिकायत अधिकारियों से की गई थी, लेकिन इस बात की अनदेखी कर नव संवत्सर पर एक बार फिर स्टेज लगाई गई थी।