अब पहलवानों को खाप पंचायतों का मिला समर्थन, आज से करेंगे दिल्ली में प्रदर्शन
नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में सर्वखाप भी जुड़ गई है। सर्वखाप में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के 1,430 गांव आते हैं। सर्वखाप 27 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेंगी और पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर पुन: धरना शुरू किया है। पहलवान बजरंग पूनिया ने खाप पंचायतों से साथ देने की अपील की थी।
शिकायत वापस लेने के लिए दी जा रहीं धमकियां
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किए जाने के बाद धरने पर बैठे शीर्ष पहलवानों ने शिकायतकर्ताओं को जान से मारने की धमकियां दिए जाने के आरोप लगाए हैं। विनेश और बजरंग ने कहा कि 7 शिकायतकर्ताओं के परिवार के सदस्यों को शिकायत वापस लेने के लिए न सिर्फ पैसे का लालच दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें धमकाया भी जा रहा है।