प्रदेश में अब होगा गिद्धों के लिए भी वल्चर रेस्टोरेंट

प्रदेश में अब होगा गिद्धों के लिए भी वल्चर रेस्टोरेंट

जबलपुर। प्रदेश के वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में गिद्धों को भोजन परोसने के लिए रेस्टोरेंट तैयार किया जा रहा है। इसके लिए टाइगर रिजर्व ने अपना प्रस्ताव तैयार कर शासन के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च में इस रेस्टोरेंट को शुरू कर दिया जाएगा।

क्या है वल्चर रेस्टोरेंट

गिद्धों के संरक्षण के लिए टाइगर रिजर्व ने सिंहपुर रेंज में करीब एक हेक्टेयर में इस रेस्टोरेंट को बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें गिद्धों को गो-शालाओं में मृत मवेशियों के मांस को गिद्धों को खाने के लिए दिया जाएगा। इस रेस्टोरेंट में गिद्धों के पीने के लिए पानी और बैठने के लिए प्राकृतिक आवास भी तैयार किया जाएगा।

दिए जाने वाले मांस का होगा परीक्षण

अधिकारियों की मानें तो गो-शाला से आने वाले मृत मवेशियों के मांस का परीक्षण होगा कि उनमें कही डाइक्लोफिनेक नाम की दवा तो नहीं है। इसके बाद ही गिद्धों को मृत मवेशियों के मांस को भोजन के लिए दिया जाएगा।

टाइगर रिजर्व में है 7 प्रजाति

बताया जाता है कि टाइगर रिजर्व में गिद्धों की 7 प्रजाति के करीब 300 से ज्यादा गिद्ध हैं। इनके संरक्षण और इनकी संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव तैयार किया गया है।

मध्य प्रदेश में यह पहला वल्चर रेस्टोरेंट टाइगर रिजर्व में तैयार किया जाना है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। इससे निश्चित ही गिद्धों की संख्या बढ़ेगी। एए अंसारी,डिप्टी डायरेक्टर वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व