शहर में तेंदुए के साथ अब लकड़बग्घों की फैली दहशत

शहर में तेंदुए के साथ अब लकड़बग्घों की फैली दहशत

जबलपुर। तेंदुए के साथ लकड़बग्घों का भी शहर से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मूवमेंट देखा जा रहा है। डुमना खमरिया घाना में पिछले कुछ दिनों से भोजन की तलाश में घूम रहे लकड़बग्घों के झुंड अब अवारा कुत्तों को अपना शिकार बना रहे है। लकड़बग्घों के बढ़ते मूवमेंट से इन क्षेत्रों के रहवासियों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि डुमना, खमरिया व घाना का क्षेत्र में इन दिनों लकड़बग्घों का झुंड शिकार की तलाश में है। डुमना रोड में अवारा श्वानों के शिकार की घटनाएं भी बढ़ गई है। रेस्क्यू टीम प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि इन दिनों तेंदुए के साथ लकड़बग्घों का मूवमेंट बढ़ गया है। गश्ती टीम ने सभी से अपील की है कि वन्यप्राणी के दिखने पर तत्काल वन विभाग को सूचना दें।

पहली बार देखे जा रहे इतनी संख्या में

वन विभाग के मुताबिक ये पहली बार है कि लकड़बग्घे एक साथ इतनी संख्या में शहरे से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी भी पालतू जानवर के शिकार की घटना सामने नहीं आई है। लेकिन इनके मूवमेंट वाले क्षेत्रों में वन विभाग ने रहवासियों को अपने पालतू जानवर अंदर बांधकर रखने के लिए कहा है। साथ ही छोटे बच्चों को अकेले न छोड़ने की हिदायत भी दी है।

आरडीयू कैंपस तक पहुंचा

तेंदुआ डुमना क्षेत्र में गश्ती कर रही टीम से मिली जानकारी के मुताबिक रानी दुर्गावती विवि कैंपस से लगे हुए बंगलों के पास देर शाम तेंदुआ देखा गया। तेंदुए की मूवमेंट कैंपस के आसपास होने से टीम ने रहवासियों को अलर्ट रहने के साथ पालतू श्वानों को अंदर रखने के लिए भी कहा है।