अब सारा विश्व समाधान के लिए भारत की ओर उम्मीद से देख रहा : मुख्यमंत्री

सीएम ने पीएम के ‘मन की बात’ पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन

अब सारा विश्व समाधान के लिए भारत की ओर उम्मीद से देख रहा : मुख्यमंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय सूचना तथा प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ पर आधारित ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ पुस्तक के भाग- 2 और भाग-3 का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संपूर्ण विश्व इस बात पर एकमत है कि यह भारत का दौर है। समस्या कोई भी हो, सारा विश्व समाधान के लिए भारत की ओर देखने लगा है। यह प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता से संभव हुआ है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी मैन विद अ विजन-मैन आॅन अ मिशन हैं। उन्होंने तुष्टिकरण की जगह हर हितग्राही के संतुष्टिकरण की नीति के क्रियान्वयन के लिए टारगेटिंग 100 प्रतिशत सेचुरेशन का लक्ष्य रखा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को पुस्तक के अध्ययन के लिए प्रेरित किया। पुस्तकों के विमोचन के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा मप्र को चुनने के लिए आभार माना।

खंड-2 में प्रधानमंत्री के 86 भाषण

इस किताब के खंड-2 में मोदी के दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष यानी जून 2020 से मई 2021 तक के 86 भाषणों का संग्रह है।

खंड-3 में 80 भाषणों का संग्रह :

खंड-3 में जून 2021 से मई 2022 तक के 80 भाषणों का संग्रह है। पुस्तक में स्टार्टअप इंडिया, सुशासन सबका प्रयास, स्वास्थ्य पर बदलता विश्व, उदीयमान भारत, छोटा किसान बने देश की शान, नारी शक्ति-राष्ट्र शक्ति, खेलो इंडिया-फिट इंडिया, शाश्वत भारत और मन की बात नाम से 9 खंड हैं।