अब पुराने टर्मिनल को किया जा रहा तैयार

अब पुराने टर्मिनल को किया जा रहा तैयार

इंदौर। मध्य भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट का तमगा हासिल करने वाले इंदौर एयरपोर्ट से शारजाह के लिए सीधी उड़ान है। इन उड़ानों में जाने वाले यात्रियों के लिए लाउंज की सुविधा नहीं है। हैरान करने वाली बात यह है कि इंदौर एयरपोर्ट से डोमेस्टिक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लाउंज की सुविधा है। यात्रियों ने इसकी शिकायत की है। प्रबंधन का कहना है कि पुराने टर्मिनल से इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन शुरू करने जा रहे हैं, जिसके लिए टेंडर भी हो गया है। वहां पर जाने के बाद यह परेशानी खत्म हो जाएगी। इंदौर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह के लिए सीधी उड़ान का संचालन करती है।

टर्मिनल में इंटरनेशनल ऑपरेशन के लिए अलग से एरिया काफी पहले से बनाया गया था, जहां से इसका संचालन होता है। यात्री टर्मिनल में प्रवेश करने के बाद सीधे ऊपर जाकर इमिग्रेशन की प्रक्रिया करते हैं, वहीं से सीधे उन्हें इंटरनेशनल डिपार्चर एरिया में ले जाया जाता है। यहां पर यात्रियों के लिए लाउंज की सुविधा नहीं है, जिसे लेकर यात्री परेशान होते हैं। इधर, डोमेस्टिक डिपार्चर एरिया में पहले से एक लाउंज है, जिसमें डोमेस्टिक यात्रा करने वाले लोग इसका लाभ ले सकते हैं।

हो रही व्यवस्था

2012 में नया टर्मिनल भवन शुरू हो गया था। इसके बाद से पुराने टर्मिनल में सीआईएसएफ और प्रशासनिक भवन है। यहां से संचालन बंद कर दिए गए हैं। अब चूंकि इंदौर से कई और देशों के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो सकती है, इसलिए अब हम पुराने टर्मिनल भवन का उपयोग इंटरनेशनल आपरेशन के लिए करेंगे। इसके लिए करीब 50 करोड़ रुपयों में ठेका भी दिया गया है। यहां पर यात्रियों को देश के बड़े शहरों की तरह सभी सुविधा मिल जाएगी, वहीं वर्तमान टर्मिनल के इंटरनेशनल डिपार्चर एरिया का उपयोग डोमेस्टिक डिर्पाचर एरिया की तरह हो सकेगा।