अब ग्राम पंचायत सचिवों को मिलेगा सातवां वेतनमान, नियमित कर्मचारियों की सुविधा

मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सचिव सम्मेलन में की कई घोषणाएं

अब ग्राम पंचायत सचिवों को मिलेगा सातवां वेतनमान, नियमित कर्मचारियों की सुविधा

भोपाल। प्रदेश के ग्राम पंचायत सचिवों सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। इन्हें नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधाएं भी मिलेंगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को लाल परेड ग्राउंड पर ग्राम पंचायत सचिव सम्मेलन में की। पंचायत सचिवों को अन्य सौगातें भी दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सचिवों को 1 तारीख को ही वेतन मिल जाएगा तथा इन्हें समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा। पंचायत सचिव की असामयिक मृत्यु पर आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी, इसके लिए नियम सरल बनाए जाएंगे। पीसीओ (पंचायत समन्वयक अधिकारी) के पदों पर नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण ग्राम पंचायत सचिवों को दिया जाएगा तथा 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि शासकीय सेवा की तरह अवकाश एवं अन्य सुविधाएं ग्राम पंचायत सचिवों को दी जाएंगी। न्यू पेंशन का लाभ भी नियमित कर्मचारियों की तरह दिया जाएगा तथा सेवानिवृत होने पर एक मुश्त तीन लाख रुपए की राशि पंचायत सचिवों को दी जाएगी। सीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव, हितग्राहियों को पेंशन दिलवाने और अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सजग रहते हैं। उन्होंने आशा है कि पंचायत सचिव निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, स्वच्छ भारत मिशन और रोजगार गारंटी योजना सहित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में कुशलता के साथ कार्य करते हुए अच्छे परिणाम लाएंगे।