अब जल्द ही सुन और बोल सकेगी पांच साल की सान्वी

अब जल्द ही सुन और बोल सकेगी पांच साल की सान्वी

जबलपुर। जन्म से सुन और बोल न पाने की पीड़ा झेल रही 5 साल की सान्वी कॉकलेयर इम्प्लांट सर्जरी के बाद जल्द ही सुन और बोलने लगेगी। पाटन के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.आदर्श विश्नोई ने बताया कि पाटन के कटंगी में आरबीएसके में पदस्थ डॉ. एन डी पटेल एवं डॉ. अमिता गुप्ता द्वारा ग्राम हिनोता के आंगनवाड़ी में जांच के बाद पाया गया कि सान्वी सेन (उम्र-5) पिता संतोष सेन जन्म से सुन एवं बोल नहीं सकती है। उक्त बच्ची को शीघ्र रेफर कर जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र जिला अस्पताल जबलपुर भेजा गया। यहां पर आरबीएसके के माध्यम से उक्त बच्ची का सफलतापूर्वक कॉकलेयर इम्प्लांट सर्जरी की गई एवं आने वाले समय में ये बच्ची बोल या सुन सकेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी ग्राम राजघाट पोंडी ब्लॉक पाटन के साढ़े तीन साल के गणेश लोधी पिता भागवत लोधी जो कि श्रावण बाधित था का इलाज सफलतापूर्वक इलाज कराया जा चुका है।

अब कराई जाएगी स्पीच थैरेपी

आरबीएसके प्रभारी सुभाष शुक्ला ने बताया कलेक्टर सौरभ सुमन एवं सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा के निर्देशन में आरबीएसके के अंतर्गत फ्री सर्जरी कराई गई सर्जरी के बाद स्पीच थेरेपी कराई जाएगी जिससे कि बच्ची बोल एवं सुन सकेगी। आरबीएसके योजना के द्वारा 0 से 18 साल तक के सभी बच्चों की नि:शुल्क स्क्रीनिंग जांच एवं संपूर्ण इलाज कराया जाता है जिससे कई तरह की जन्मजात एवं अन्य बीमारियों का इलाज संभव हो सका है।