जैकेट का अब फैशनेबल स्टाइल, मैटेलिक, कैंडी कलर और क्रॉप स्टाइल में भी आईं
सर्दियों में हर साल एक ही डिजाइन की जैकेट पहनकर बोर गए हैं तो इस साल कुछ नया और एकदम ब्राइट आजमा सकते हैं। इस बार फैशन में मैटेलिक कलर यानी चमकने वाली जैकेट फैशन में आईं हैं, जो कि बिल्कुल पॉप लुक देती हैं। पफर जैकेट, क्विल्टेड स्टाइल सभी में इन्हें ल़ॉन्च किया गया है। इतना ही नहीं लॉन्ग जैकेट, वेस्ट लेंथ जैकेट के अलावा इस बार क्रॉप टॉप के साथ पहनने के लिए क्रॉप स्टाइल जैकेट भी आईं हैं जो कि फैशन लवर्स को पसंद आ रही है। ब्रांड्स में इनकी कीमत 3000 रुपए से शुरू हो रही है। इसके अलावा आॅम्ब्रे यानी डबल शेड और कैंडी कलर में प्रिंटेड जैकेट भी नई हैं। फैशन एक्सपर्ट खुशबू पटेल कहती हैं, ब्रांड्स को कस्टमर्स चॉइस के मुताबिक हर बार कुछ नया पेश करना होता है और इसी से मार्केट मिलता है। जैकेट जैसा आइटम हर साल लोग नहीं लेते लेकिन जब इसमें कुछ नया देंगे तो महिलाएं हो यंग गर्ल्स जरूर नया ट्राय करेंगीं।
गनमेटल क्विल्टेड स्टाइल
गनमेटल कलर की सॉलिड लुक वाली क्विल्टेड पफर जैकेट नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट कलर है। लेदर पेंट और बूट्स के साथ यह पॉप लुक देती है। इस जैकेट की कीमत 4500 रुपए है।
मैटेलिक लुक पफर जैकेट
हाई नेकलाइन, डिटेचेबल हुड, रिब डिटेलिंग और स्नैप बटन के साथ यह टील कलर की हाई नेक जैकेट मैटेलिक लुक में नई है। इस तरह की जैकेट की कीमत 3500 रुपए से शुरू है।
क्रॉप टॉप स्टाइल में जैकेट
क्रॉप टॉप के साथ फुल जैकेट पहनने पर उसका लुक खत्म हो जाता है तो अब क्रॉप टॉप के साथ पहनने के लिए जैकेट भी क्रॉप स्टाइल में आईं हैं। ब्रांड्स में इनकी कीमत 3000 रुपए से शुरू है।
मैटेलिक लुक पफर जैकेट
हाई नेकलाइन, डिटेचेबल हुड, रिब डिटेलिंग और स्नैप बटन के साथ यह टील कलर की हाई नेक जैकेट मैटेलिक लुक में नई है। इस तरह की जैकेट की कीमत 3500 रुपए से शुरू है।