अब हाई डायबिटीक मरीजों को तेजी से चपेट में ले रहा ब्लैक फंगस

अब हाई डायबिटीक मरीजों को तेजी से चपेट में ले रहा ब्लैक फंगस

जबलपुर। कोविड संक्रमण खत्म होने के बाद ब्लैक फंगस जिसे म्यूकोर्मिकोसिस भी कहा जाता है अब हाई डायबिटीक मरीजों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले दो माह में ही 6 नए मरीज इस जानलेवा ब्लैक फंगस से पीड़ित सामने आए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि ब्लैक फंगस की चपेट में मिले नए केसों में 16 साल की बच्ची से लेकर 60 वर्ष के बुजुर्ग तक शामिल हैं।

महिलाओं की संख्या अधिक हाल ही में आए केसों में यह भी देखने में मिला है कि जो पीड़ित आ रहे हैं उनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक है। हालांकि मिले नए केसों में किसी भी मरीज की मृत्यु का मामला सामने नहीं आया है। इन सभी मरीजों का उपचार फिलहाल मेडिकल कॉलेज जबलपुर में चल रहा है।

पहले से गंभीर हो गया है ब्लैक फंगस

डॉ. सचदेवा ने बताया कोविड संक्रमण काल के समय इस रोग की रफ्तार और गंभीरता कम थी। लेकिन अब जो नए मरीज इससे पीड़ित होकर सामने आ रहे हैं उनमें इसकी गंभीरता बढ़ी हुई है। सिर्फ 15 दिन में ही यह पूरे चेहरे में फैलना शुरू हो जाता है।

300 से ऊपर शुगर जाने वाले मरीजों को ज्यादा खतरा

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. कविता सचदेवा ने बताया कि कोविड के बाद जनवरी 2023 से अप्रैल तक इसके केस नहीं थे लेकिन मई 2023 से ब्लैक फंग्स के नए केस आना शुरू हो गए है। यह अब हाई डायबिटीक मरीजों में ज्यादा देखने को मिल रहा है।