अब टीबी के एक्सपर्ट बताएंगे नए चिकित्सकों को उपचार की तकनीक

अब टीबी के एक्सपर्ट बताएंगे नए चिकित्सकों को उपचार की तकनीक

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में सोमवार को 6 दिवसीय सीएमई और कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। 6 दिन तक चलने वाली कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज के टीबी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक टीबी रोग के निदान और उपचार की नवीनतम तकनीकों की जानकारी देने के साथ उन्हें इसके लिए प्रशिक्षित करेंगे।

टीबी रोग की रोकथाम के लिए जागरुकता

महाविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय भारती ने बताया ट्यूबरक्लोसिस खासकर ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबरक्लोसिस की बढ़ती हुई संख्या एक चिंता का विषय है। इसमें सभी को जागरूक होना आवश्यक है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2025 तक ट्यूबरक्लोसिस समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में यह कार्यशाला भी शासन प्रशासन के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

ये विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे ट्रेनिंग

कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. नीलम टोप्पो प्रो. डॉ संजय भारती विभागाध्यक्ष रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग, डॉ ब्रज बिहारी पटेल असिस्टेंट प्रोफेसर नोडल अधिकारी, प्रोफेसर डॉ. मोनिका लाजरस विभागाध्यक्ष शिशु रोग विभाग, डॉ. ब्रह्मप्रकाश एसोसिएट प्रो. डॉ. अविनाश जैन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सोनिया भारती असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. नैन्सी साहू असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है।