अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदले पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदले पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

जबलपुर। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित हो रहे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से जाना जाएगा। शासन के आदेश के बाद जिले में प्राथमिक व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के नाम बदलने का काम तेज कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक इन स्वास्थ्य केंद्रों का सिर्फ नाम ही बदला गया है सेवाओं में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में नाम बदला बताया जाता है कि जिले में 170 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित है। साथ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या-16 है इनमें सबसे पहले विभाग हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में नाम बदलने का काम करा रहा है। अब तक 56 सेंटरों का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया गया है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का नाम बदला जाना है।

केंद्रों में इस प्रकार की मिलती है हेल्थ सर्विसेज

जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीएम) विजय पांडे ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मातृ स्वास्थ्य सेवाएं, बाल स्वास्थ्य, परिवार नियोजन के साथ टीबी, ब्लड, यूरिन, मलेरिया, यौन संचारित संक्रमणों की जांच सुविधाएं वर्तमान में मरीजों के लिए उपलब्ध है। वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ब्लड सैंपल की जांच व गर्भवती महिलाओं की जांच की सुविधाएं उपलब्ध है।

शासन के आदेशानुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर किया जा रहा है। अभी तक 56 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नाम बदल दिया गया है जल्द ही जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ जबलपुर