यूरोप में अब मेटा ने पेड सर्विस शुरू की वेरिफाइड यूजर्स को नहीं दिखेंगे विज्ञापन
वॉशिंगटन। मेटा ने अपने दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम को पेड करने का फैसला किया है। मेटा ने यह फैसला फिलहाल यूरोप के लिए लिया गया है। यूरोपियन यूनियन की ओर से विज्ञापन और प्राइवेसी को लेकर लगातार बन रहे दबाव के बीच मेटा ने यह फैसला लिया है। अभी यह भी साफ नहीं है कि यूजर्स से कितने पैसे लिए जाएंगे। इसके अलावा एक ही पेड सर्विस के तहत इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों इस्तेमाल किए जा सकेंगे या फिर दोनों के लिए अलग-अलग प्लान लेने होंगे। कहा जा रहा है यूरोपियन यूनियन वाले देशों के यूजर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम की दो सर्विसेज होंगी, जिनमें से एक पेड होगी और दूसरी फ्री होगी। जो यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेड सर्विस को लेगा, उसे दोनों पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे।
जल्द ही आने वाला है नए कलेवर में वाट्सऐप मैसेजिंग ऐप
नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के यूजर इंटरफेस और टॉप ऐप बार में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नई डिजाइन के रिलीज होने के बाद टॉप बार वाइट कलर में दिखेगा। इसके अलावा पूरे ऐप का इंटरफेस ग्रीन होगा। नई डिजाइन की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.18.18 पर हो रही है। हालांकि, फिलहाल यह सभी बीटा टेस्टर को नजर नहीं आ रहा है।