अब ECG 175, इको टेस्ट 1475 रु. में
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) के तहत आने वाली 36 जांचों के लिए दाम तय कर दिए हैं। केंद्र ने इन जांचों के लिए मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त के अलग-अलग दाम तय किए हैं। इन जांचों में ईसीजी 175, इको टेस्ट 1,475 रुपए में किए जा सकेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार के 42 लाख कर्मचारी और परिजन सीजएचएस के दायरे में आते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से विभिन्न तरह के 36 टेस्ट के रेट निर्धारित किए हैं। ये टेस्ट नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) और नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) से मान्यता प्राप्त किसी भी लैब में कराए जा सकते हैं। अगर किसी सीजीएचएस लाभार्थी के लिए एनएबीएल/एनएबीएच लैब में जाना संभव नहीं है, तो उनके लिए गैर मान्यता प्राप्त लैब के रेट भी तय किए गए हैं। अगर कोई लाभार्थी मान्यता प्राप्त लैब पर ईसीजी कराता है, तो उसे 175 रुपए देने पड़ेंगे। यही टेस्ट गैर मान्यता प्राप्त लैब पर 150 रुपए में होगा। मान्यता प्राप्त लैब में इको टेस्ट 1,475 रुपए में, जबकि गैर मान्यता प्राप्त लैब में इसके लिए 1,255 रुपए देने होंगे।
स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर 0.30 फीसदी तक बढ़ाई गई ब्याज दरें
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए आरडी समेत कुछ बचत योजनाओं पर शुक्रवार को ब्याज दर 0.3 प्रतिशत तक बढ़ा दी। बैंकों में जमाओं पर बढ़ती ब्याज दरों के बीच यह कदम उठाया गया है। हालांकि इसके साथ पीपीएफ में जमा राशि पर ब्याज को 7.1 प्रतिशत और बचत खाते में जमा पर ब्याज को 4.0 प्रतिशत पर बनाए रखा गया है। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, सबसे ज्यादा 0.3 प्रतिशत ब्याज पांच साल के आरडी पर बढ़ाया गया है। इससे चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आवृत्ति जमा धारकों को 6.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो अब तक 6.2 प्रतिशत था। वहीं पोस्टआॅफिस में एक साल की एफडी पर ब्याज 0.1 प्रतिशत बढ़कर 6.9 प्रतिशत मिलेगा। वहीं दो साल की एफडी पर ब्याज अब 7.0 प्रतिशत होगा, जो अब तक 6.9 प्रतिशत था। हालांकि तीन साल और पांच साल की एफडी पर ब्याज को 7.0 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना’ की दरें अपरिवर्तित :
एनएससी पर भी एक जुलाई से 30 सितंबर, 2023 तक के लिए ब्याज को 7.7 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। बालिकाओं के लिये बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना पर भी ब्याज दर 8.0 प्रतिशत पर अपरिवर्तित है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और किसान विकास पत्र पर ब्याज 8.2 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत रहेगा। मासिक आय योजना पर ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इस पर पहले की तरह 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा।
जांच प्रकार मान्यता प्राप्त गैर मान्यता प्राप्त
फेटल इको टेस्ट 1,600 1,360
स्ट्रेस इको टेस्ट 2,400 2,040
डी स्ट्रेस इको 3,000 2,550
एमआरआई कार्डियक 8,000 6,800
यूएसजी कलर डॉपलर 1,675 1,425
टेस्टीकुलर स्केन 1,700 1,445
थायोराइड स्केन विद
टेक्नेटियम 99एम पर्टेकनेट 1,900 1,615
टीएमटी टेस्ट 1,120 9,50
यूएसजी फार अनामली स्केन 2,000 1,700
यूएसजी होल एब्डोमन/केयूबी 800 680
यूएसजी पेलविस/गाइनेक 500 425
यूएसजी ब्रेस्ट 800 680
एचएसजी 2,400 2,040
यूएसजी गाइडेड एफएनएसी 1,800 1,530
एक्सरे एब्डोमन एपी
सुपिन और इरेक्ट 250 215
चेस्ट एक्सरे पीए विव्यू 230 195
आईवीपी टेस्ट 1,650 1,400