प्रदेश में अब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना, अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना
कैबिनेट बैठक : 2 लाख रसोइयों का मानदेय बढ़ाने को भी मंजूरी
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदेश में अब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना लागू होगी। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों और रसोइयों का मानदेय दोगुना करने को भी मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री निवास ‘समत्व भवन’ में हुई बैठक में सीएम ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय दो गुना करने की घोषणा की। वर्ग-1 को अब 18, वर्ग-2 को 14 और वर्ग-3 को 10 हजार रुपए मिलेंगे। इससे करीब 68 हजार अतिथि शिक्षकों को लाभ होगा। लाड़ली बहना आवास योजना में सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों को शामिल किया जाएगा। संभावना है कि इसमें 10 लाख से अधिक पात्र जुड़ेंगे।
रसोइयों के मासिक मानदेय में दोगुना की वृद्धि
- निर्णय: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में रसोइयों का मासिक मानदेय 2 हजार रु. बढ़ा।
- अब कितने मिलेंगे: 4 हजार रुपए प्रतिमाह
- फायदा: 2 लाख 10 हजार रसोइयों को
- अतिरिक्त बजट भार: वर्ष 2023- 24 की शेष अवधि के लिए 294.32 करोड़ रुपए
- वर्ष 2024-25 से प्रतिवर्ष 714. 79 करोड़ रुपए