अब 32 अवैध कॉलोनियों को मिलेगा वैधता का प्रमाण पत्र
इंदौर। विधानसभा चुनाव से पहले निगम 32 अवैध कॉलोनियों को वैधता का प्रमाण पत्र देने जा रहा है। जाल सभागृह में आगामी 25 अगस्त को शाम 4 बजे कार्यक्रम के दौरान यह प्रमाण पत्र महापौर पुष्यमित्र भार्गव व सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में मेयर इन कौंसिल सदस्य व पार्षदगण भी उपस्थित रहेंगे। इसके पहले निगम ने 100 अवैध कॉलोनियों को वैधता का प्रमाण पत्र सौंपा था। प्रमाण पत्र मिलने से रहवासी संघों को बड़ी राहत मिली है। वे अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री के साथ नए निर्माण की अनुमति लेकर उन्हें शुरू कर सकते हैं। योजना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी राजेश उदावत ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा के बाद नागरिक अधोसंरचना प्रदान करते हुए कॉलोनियों के लेआउट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इनको किया शामिल-जिन कॉलोनी के रहवासियों को प्रमाण पत्र दिया जाना है, उनमें मनपंसद कॉलोनी, काशीपुरी, श्रीपति कुंज, गौरव नगर, धाकड़ मोहल्ला, न्यू नगीन नगर, रूपनगर, जोशी कॉलोनी, अभिषेक नगर, यादव नगर मूसाखेड़ी, दुर्गा कॉलोनी मरीमाता चौराहा, गजाधर कॉलोनी, श्री हरि सोसायटी, अभिनंदन नगर, रूपेश यादव नगर, ब्रजनयनी कॉलोनी, गणेश नगर सिरपुर, हरिओम कॉलोनी, अवंतिका नगर, बजरंगपुरा, आदर्श गणपति नगर सुखलिया, गायत्री नगर, लालबहादुर शास्त्री नगर, पंचशील नगर मूसाखेड़ी, आलोक नगर मूसाखेड़ी, चौधरी पार्क कॉलोनी, कमल नगर, दीपक नगर, अलकापुरी कॉलोनी, महेश यादव नगर बाणगंगा, श्याम नगर एनेक्स शामिल हैं।
तुलसी नगर के नियमितीकरण की अवधि 10 तक और तक बढ़ाई
तुलसी नगर के नियमितीकरण को लेकर रहवासियों के इंतजार का समय बढ़ता ही जा रहा है। महापौर ने तुलसी नगर के नियमतिकरण की अवधि 10 सितंबर तक और तक बढ़ा दी है। तीन महीने पूर्व 23 मई को महापौर ने कॉलोनी के रहवासियों के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर तुलसी नगर को 15 दिनों के अंदर नियमित करने की घोषणा की थी, पर तीन महीने बीतने के बाद भी तुलसी नगर का नियमितीकरण नहीं हो पाया है। इस बीच रहवासियों ने अनेक बार महापौर से लेकर कलेक्टर तक के अधिकारियों से मिलकर विलंब को लेकर अपनी वेदना व्यक्त की और नियमितीकरण के प्रक्रिया के शीघ्र पूरा होने का आश्वासन दिया गया।