बंधकों की रिहाई के अलावा कुछ मंजूर नहीं : नेतन्याहू

इजराइल ने अब अमेरिका को भी दिखाई आंख

बंधकों की रिहाई के अलावा कुछ मंजूर नहीं : नेतन्याहू

तेल अवीव। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में और मदद की आपूर्ति संभव बनाने और आम नागरिकों की रक्षा करने के लिए युद्ध को मानवीय आधार पर कुछ देर रोकने को लेकर बढ़ते अमेरिकी दबाव के आगे झुकने से शुक्रवार को इनकार कर दिया और जोर देकर कहा कि जब तक हमास करीब 240 बंधकों को आजाद नहीं कर देता, तब तक कोई अस्थायी संघर्ष विराम नहीं होगा। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन युद्ध शुरू होने के बाद तीसरी बार इजराइल गए। उन्होंने दक्षिणी इजराइल में हमास द्वारा किए गए हमले के बाद उसे कुचलने की इजराइल की मुहिम के प्रति अपना समर्थन दोहराया। उन्होंने गहराते संकट से निपटने के लिए युद्ध कुछ देर के लिए रोकने के अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आह्वान को भी दोहराया। इजराइली हमलों के कारण फिलिस्तीन में बढ़ती मृतक संख्या और गहराते मानवीय संकट को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। अस्पतालों का कहना है कि इजराइली घेराबंदी के कारण दवाओं और ईंधन की कमी के चलते उनकी व्यवस्था ढहने के कगार पर है।

नेतन्याहू ने कहा - पूरी ताकत से बढ़ेगा इजराइल

नेतन्याहू से बातचीत के बाद ब्लिंकन ने कहा कि मदद पहुंचने की गति बढ़ाने और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने में मदद के लिए युद्ध को कुछ देर रोकने की आवश्यकता है। हमास ने करीब एक महीने पहले इजराइल पर किए हमलों के दौरान लोगों को बंधक बना लिया था। नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने ब्लिंकन को बताया है कि जब तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, इजरायल पूरी ताकत से आगे बढ़ेगा। अमेरिकी अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वे संघर्ष विराम की मांग नहीं कर रहे, बल्कि मानवीय सहायता उपलब्ध कराने या अन्य मानवीय गतिविधियों की अनुमति देने के लिए विशिष्ट क्षेत्रों में कुछ देर के युद्ध विराम की मांग कर रहे थे।

हमले में हमास के निर्वासित नेता का घर ध्वस्त

राफाह (गाजा पट्टी)। इजराइली सेना ने शनिवार को हवाई हमले में गाजा शहर के बाहरी इलाके में स्थित हमास के निर्वासित नेता इस्माइल हनियेह के घर को निशाना बनाया। वहीं, इजराइल की घेराबंदी की वजह से गाजा में मानवीय संकट दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। खाना, पेयजल और अस्पतालों में इस्तेमाल किए जाने वाले जेनरेटर के ईंधन की कमी होती जा रही है, जिसके मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने तत्काल संघर्ष विराम करने और राहत पहुंचाने की अपील की है।

इजराइली सेना ने एम्बुलेंस पर हमले की पुष्टि की:

इजराइली सेना ने कहा कि उसके विमान ने शुक्रवार को एक एम्बुलेंस पर हमला किया जिसका इस्तेमाल हमास के लड़ाके हथियार ले जाने के लिए कर रहे थे। यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला शिफा अस्पताल पर हुए हमले से जुड़ा है या नहीं।

हिजबुल्लाह ने इजराइल को फिर धमकाया:

हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला ने क्षेत्र में अमेरिका की सैन्य तैनाती का जिक्र करते हुए कहा कि भूमध्य सागर में आपके बेड़े हमें नहीं डरा सकेंगे। हिजबुल्ला सभी विकल्पों के लिए तैयार है। मिलिशिया सीमा पर इजराइल के साथ अभूतपूर्ण लड़ाई में जुटी हुई है।