नकली एनसीबी अफसर बन एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, सात से रचाई शादी..!

नकली एनसीबी अफसर बन एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, सात से रचाई शादी..!

इंदौर। इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस को जिस नकली नारकोटिक्स विभाग के अफसर की तलाश थी, उसे रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लसूड़िया पुलिस उसे रायपुर से इंदौर लाने के प्रयास में जुट गई है। दरअसल आरोपी के खिलाफ इंदौर की नारकोटिक्स विंग ने ही शिकायत की थी। शिकायत की जांच में कहानी चौंकाने वाली सामने आई है। दरअसल फर्जी दस्तावेज से शुरू हुई कहानी में नया मोड़ आ गया है। रायपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी की पूरे देश में तलाश की जा रही है। वह इंदौर ही नहीं, बल्कि कई राज्यों के बड़े शहरों में लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है। यह शख्स खुद को एनसीबी यानि 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो' का अफसर बताकर न केवल लोगों पर धौंस जमाता था, बल्कि इसने झूठ बोलकर एक, दो नहीं, बल्कि 7 महिलाओं से शादी तक रचा ली। इसके तीन महिलाओं से दो बच्चे भी हैं, तीन से तलाक हो गया है। दो ने रेप का केस कर रखा है। इन्हीं में से एक पत्नी ने इसकी पोल खोली है।

डेटिंग एप से फंसाता लड़कियों को

दरअसल, खुद को नारकोटिक्स अधिकारी बताने वाला बदमाश कई राज्यों में धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे चुका है। बदमाश बॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर डेटिंग ऐप के माध्यम से लड़कियों को अपना शिकार बनाता है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब इंदौर के एनसीबी अफसरों को एक पीड़ित महिला ने शिकायत की। अफसरों ने लसूड़िया पुलिस को इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद यहां फर्जी नारकोटिक्स अफसर पर केस दर्ज कर लिया।

नकली आईडी कार्ड हुआ बरामद

आरोपी के पास से पुलिस ने आईडी कार्ड जब्त किया है, जो फर्जी तरीके से बनवाया गया था। छत्तीसगढ़ में खुद को एनसीबी अफसर बताकर इसने डेप्युटी रेंजर से शादी की थी। उसने ही शिकायत की थी। उन्होंने दिल्ली में फरवरी-2023 में कार्ड की तस्वीर मेल कर जानकारी मांगी और इंदौर अफसर की रिपोर्ट बनाकर भेजी गई। इसके बाद इंदौर में केस दर्ज करा दिया गया।

कुछ दिनों तक साथ रहता फिर...!

फर्जी नारकोटिक्स के एसआई ने जबलपुर, दिल्ली, कोलकाता, पटना और झारखंड सहित कई राज्यों में शादी रचा ली थी। उस पर दिल्ली और छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने रेप का केस भी दर्ज कराया है। सभी महिलाओं को यह चकमा देता था। लसूड़िया थाने के एसआई संजय विश्नोई ने कहा कि इसकी जांच चल रही है। जांच के दौरान कई चीजें सामने आई हैं। पत्नियों से शादी के बाद आरोपी इंद्रनाथ कुछ दिन तक उनके साथ रहता था। इसके बाद केस की बात कहकर वह निकल जाता था। कुछ पत्नियों से बाहर रहने के दौरान यह पैसे भी ऐंठता था। उसने डेप्युटी रेंजर पत्नी से भी लाखों रुपए की ठगी की है। आरोपी ने डेप्युटी रेंजर से दोस्ती रोहित लाकड़ा बनकर की थी।

शिकायत मिली थी...

आरोपी की तलाश कर रहे हैं हमें नारकोटिक्स विभाग से शिकायत मिली थी। प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रहे थे। छ्रत्तीसगढ़ पुलिस सहित संभावित राज्यों के ठिकानों की पुलिस को इत्तला की थी। आरोपी इन्द्रनाथ को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमारी टीम उसे इंदौर लाने के प्रयास में जुट गई है। -संतोष दूधी, टीआई लसूड़िया, इंदौैर