थोड़ा सा दबाव पड़ते ही यू-टर्न ले लेते हैं नीतीश कुमार: राहुल

थोड़ा सा दबाव पड़ते ही यू-टर्न ले लेते हैं नीतीश कुमार: राहुल

पूर्णिया। नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर एनडीए में जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, नीतीश कुमार पर जरा भी दबाव पड़ता है तो वे यू-टर्न ले लेते हैं। नीतीश बीच में फंस गए हैं और भाजपा ने उन्हें निकलने का रास्ता दे दिया है।

तो राज्यपाल भी चौंक जाते हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपके चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार शपथ लेते हैं तो खूब तालियां बजती हैं। इसके बाद नीतीश कुमार सीएम हाउस की ओर निकल जाते हैं। फिर पता चलता है कि वो अपना शॉल राजभवन में छोड़ आए। वो लेने जाते हैं तो राज्यपाल चौंक जाते हैं। राज्यपाल भी कहते हैं, इतनी जल्दी वापस आ गए। ये हालत है बिहार की।