निसान कंपनी ने पूरी तरह इलेक्ट्रिक बनने की ओर बढ़ाए मजबूत कदम
सुंदरलैंड। निसान कंपनी बहुत ही तेजी से शून्य उत्सर्जन के अपने दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है और इसके लिए कंपनी ने यह घोषणा की है कि यूके संयंत्र में बनने वाले सभी तीनों मॉडल पूरी तरह यानी 100 फीसदी इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किए जाएंगे। घोषणा का मतलब है कि भविष्य के विनिर्माण के ब्लूप्रिंट, सुंदरलैंड में स्थित ईवी36जीरो हब में तीन इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), तीन गीगा फैक्ट्री और 3 अरब पाउंट का निवेश शामिल होंगे। यह निसान के 7,000 यूके कर्मचारी और यूके सप्लाई चेन के माध्यम मिलने वाली 30,000 नौकरियों के लिए खुशखबरी है।
इस परिवर्तनकारी प्रोजेक्ट में न सिर्फ निसान की प्रमुख गाड़ियों कशकाई और ज्यूक क्रॉसओवर्स के पूरी तरह इलेक्ट्रिक वर्जन शामिल होंगी, बल्कि निसान ने पुष्टि भी की है कि यूके उत्पादन के लिए तय किया गया तीसरा वाहन निसान लीफ होगा। यह ऐसी गाड़ी है जिससे वाहन उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है। ईवी36जीरो माइक्रोग्रिड की मदद से संचालित किया जाएगा जिसमें निसान के विंड और सोलर फार्म को शामिल किया जाएगा और इसमें निसान को सप्लायर्स को 100 फीसदी अक्षय ऊर्जा उपलब्ध कराने की क्षमता होगी।
तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन
निसान हाल ही में अपने यूके परिचालन और आरएंडडी के लिए व्यापक सप्लाई चेन और घोषित किए गए दो नए मॉडल्स के विनिर्माण के लिए 1.12 अरब पाउंड निवेश करने का निर्णय किया है। इसमें संयंत्र और विनिर्माण प्रक्रिया में सुधार, कौशल संबंधी प्रशिक्षण और सप्लायर्स के लिए टूलिंग शामिल हैं। इसके अलावा पहले μयूचर ईवी के लिए ईवी36ज़ीरो के पहले चरण में निसान ने 42.3 करोड़ पाउंड निवेश करने की घोषणा की है। ये तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन, उन सभी तीन मॉडलों के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं जो फिलहाल निसान सुंदरलैंड संयंत्र में बनाए जाते हैं।