क्षय रोगियों को स्वस्थ रखने निक्षय मित्र कर रहे सहायता
इंदौर। टीबी के मरीजों को लेकर समाज में जागरूकता आ गई है। लोग स्वयं आगे आकर निक्षय मित्र बन रहे हैं। निक्षय मित्र द्वारा हर माह राशन वितरण किया जा रहा है। जिले में अब तक 300 से अधिक टीबी के मरीज को हर माह राशन भी दिया जा रहा है। नवंबर 2022 में शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य टीबी से मुक्त शहर है। इस योजना के तहत टीबी के मरीजों को छह महीने तक राशन दिया जाता है, जब तक उनकी दवाएं चलती हैं।
1यह है निक्षय मित्र : इंदौर में 300 निक्षय मित्र बनाए गए हैं। इसमें जनप्रतिनिधि के साथ शासकीय कर्मचारी सहित सामाजिक संस्था भी जुड़े हैं। ये सभी अपनी सुविधा के अनुसार राशन का वितरण करते हैं। पांच माह पहले नवंबर में शुरू की गई निक्षय मित्र के तहत 300 से अधिक टीबी के मरीजों को गोद दिया जा चुका है, जिसके तहत हर माह 750 रुपए का राशन टीबी के मरीज को दिया जा रहा है।
यह दिया जाता है सामान
निक्षय मित्र टीबी के मरीजों को क्या देंगे यह भी तय है। इसमें आठ किग्रा का पैकेट रहता है। इसमें चार किग्रा आटा, दो किग्रा मूंगफली, एक किग्रा दाल व एक किग्रा चना रहता है। बच्चों को दलिया दिया जाता है।
घर पहुंचा रहे हैं पैकेट
निक्षय मित्र द्वारा एक मरीज को गोद लिया गया है। इसके तहत हर महीने पैकेट दिया जा रहा है। करीब 300 मरीजों को इससे जोड़ा गया है। इसका उद्देश्य छह महीने तक टीबी के इलाज के दौरान दवा के साथ मरीज को पौष्टिक आहार मिलना है। इसमें कई लोग तो ऐसे हैं, जो बिना नाम बताए निक्षय मित्र बन मरीजों के घर फूड पैकेट भिजवा रहे हैं। वहीं, जिला क्षय केंद्र आने पर फूड पैकेट दिए जाते हैं। - डॉ. शैलेंद्र जैन, जिला क्षय अधिकारी