सूर्य के प्रकोप से विश्व को बचाने वाली निकोला बनीं नासा की चीफ
वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष संगठन (नासा) ने सौर भौतिकीविद निकोला फॉक्स (54) को साइंस चीफ बनाया है। वह पहली महिला हैं, जो इस पद नियुक्त हुई हैं। बता दें, निकोला के कारण ही आज दुनिया सूरज के प्रकोप से बच पा रही है। निकोला अभी नासा में हेलियोफिजिक्स डिविजन की हेड हैं। वह नासा मुख्यालय में एजेंसी के साइंस मिशन डायरेक्टोरेट में एसोशिएट एडिमिस्ट्रेटर की भूमिका निभाएंगी।
सौर विस्फोट होने की मिलती है पहले से ही जानकारी
निकोला के शोध से ही दुनिया को सौर विस्फोटों के बाद पैदा होने वाले खतरनाक सौर लहरों, सौर धधकों और सोलर रेडिएशनों से बचाने में मदद मिली है, क्योंकि अब सूर्य पर पैदा हुए इस तरह के हालात का पहले ही अंदाजा लग जाता है, जिससे पृथ्वी की कक्षा में होने वाली तबाही को काफी हद तक कम किया जा सकता है।