गोद में नवजात मरीज और पिता के कंधे पर आक्सीजन का सिलेंडर
रीवा। संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन प्रबंधन की लापरवाही के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। रविवार को जीएमएच की एक फोटो चर्चा का विषय बनी रही। जिसमें अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही की पोल खुल कर सामने आ गई। बता दें कि अस्पताल में वार्ड ब्वाय और स्ट्रेचर नहीं मिलने से गंभीर रूप से बीमार नवजात को उसकी मां अपनी गोद में ले जाती नजर आई और उसे लगे हुए आक्सीजन के सिलेंडर का बोझ उसके पिता के कंधो पर रहा। बीमार नवजात के पिता ने उसे लगी आक्सीजन का सिलेंडर अपने कंधे पर रखा और उसे एसएनसीयू की ओर ले जा रहा था कि इसी बीच अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों ने इसकी तस्वीर खींच ली और इसे सोशल मीडिया में वॉयरल कर दिया। हालांकि इस लापरवाही के वॉयरल होने के बाद भी इस पर किसी प्रकार संज्ञान अस्पताल प्रबंधन द्वारा नहीं लिया गया। वजह यह भी है कि यह कोई नई बात नहीं है, यहां आने वाले मरीज व उनके परिजनों को इस प्रकार से अव्यवस्थाओं का शिकार हमेशा होना पड़ता है।
सीधी से मरीज लेकर 108 एम्बुलेंस अस्पताल परिसर आई थी। मौके पर वार्ड ब्वॉय और स्ट्रेचर क्यों उपलब्ध नहीं था, इसकी जांच कराई जा रही है। हेल्प डेस्क आज से शुरू कर दिया गया है, अब मरीजों को पहुंचते ही दोनों सुविधाएं मिल जाएंगी। डॉ राहुल मिश्रा, अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल