नई नेक्सन डॉट ईवी लांच, कीमत 14.74 लाख से शुरू

नई नेक्सन डॉट ईवी लांच, कीमत 14.74 लाख से शुरू

नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स की सहायक इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रीक मोबिलिटी ने गुरुवार गैजेट ऑन व्हील ‘ऑल-न्यू नेक्सन डॉट ईवी’ लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख रुपए से लेकर 19.94 लाख रुपये तक है। कंपनी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने यहां इस नए वाहन को लांच करते हुये कहा कि अपने नए अवतार में सबसे ज्यादा बिकने वाला और काफी समृद्ध यह इले्ट्रिरक वाहन भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में बोल्ड डिजिटल डिजाइन लैंग्वेज के साथ यह भविष्य को ध्यान में रखकर यात्रियों को तकनीक से लैस यात्रा अनुभव प्रदान करता है।

मारुति ने इंडियन बैंक से हाथ मिलाया

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने वितरकों को वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने के लिए इंडियन बैंक के साथ भागीदारी की है। देश की प्रमुख वाहन कंपनी ने बयान में कहा कि दोनों पक्षों के बीच इस बारे में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं। इससे कंपनी के देशभर में 4,000 वितरकों को सशक्त किया जा सकेगा और उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए वित्तपोषण के विकल्प उपलब्ध होंगे। एमएसआईएल के कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा इंडियन बैंक के साथ यह गठबंधन वितरकों के साथ संबंधों को मजबूत करेगा और ग्राहकों के लिए कार खरीदने का एक सहज अनुभव सुनिश्चित करेगा।