किआ कैरेंस एमपीवी का नया लग्जरी (ओ) वैरिएंट लॉन्च
नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में किआ कैरेंस कैरेंस का लग्जरी (ओ) नाम से नया टॉप-टियर वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे वैरिएंट्स लग्जरी ट्रिम और लग्जरी प्लस के बीच में प्लेस किया है, जो 6 और 7-सीट आॅप्शन के साथ आती है। इसकी एक्स शो-रूम कीमत 17 लाख रुपए से शुरू होकर 17.70 लाख रुपए तक है, जो लग्जरी प्लस वैरिएंट से 55 हजार सस्ती और लक्जरी ट्रिम से 80 हजार रुपए अधिक एक्स शो-रूम कीमत में मिलती है।
सेफ्टी फीचर्स
किआ कैरेंस के सभी मॉडलों की तरह कैरेंस लग्जरी (ओ) में 6 एयरबैग, ईएससी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट , 4 व्हील डिस्क ब्रेक, 16 इंच के अलॉय व्हील, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सभी सीटों में 3-पॉवइंट सीट बेल्ट दिया गया है।
इंजन
किआ कैरेंस लग्जरी (ओ) 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन आॅप्शन में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन में 158 बीएचपी पॉवर के साथ 253एनएम का पीक टॉर्क मिलता है। जिसे 7-स्पीड डीसीटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है, जबकि डीजल इंजन 6-स्पीड एटी टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है, जो 115बीएचपी पॉवर के साथ 250एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
फीचर्स
इसमें डुअल-टोन इंटीरियर थीम, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड आॅटो कनेक्टिविटी का सपोर्ट, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियर व्यू कैमरा, लेदर कवर स्टीयरिंग व्हील, एयर प्यूरीफायर, सीटबैक टेबल रो, लेड डीआरएल, लेड टेललैंप्स, टेलेस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील, अंडर सीट ट्रे, फुल लेदर सीट, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और फॉग लैंप्स जैसे फीचर्स हैं।