राष्ट्रीय खेल दिवस आज : अंतरराष्ट्रीय क्रि केट ग्राउंड बनाना महापौर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट
जबलपुर। संस्कारधानी में एक से बढ़कर एक खेल प्रतिभाएं हुई हैं और अभी भी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी निकलकर आगे आ रहे हैं। शहर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू खुद भी खेल प्रेमी हैं और शहर की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने इस बार बजट में शहर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड का प्रोजेक्ट शामिल किया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण आसान काम नहीं है,इसके लिए भारी भरकम बजट के साथ तकनीकी अनुमतियां प्राप्त करना भी कठिन काम है,यह काम जल्दी होने वाला नहीं है,मगर महापौर का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट उनके कार्यकाल में प्रारंभ हो और प्रगति प्राप्त करे ऐसा लक्ष्य रखकर वे काम कर रहे हैं। शहर में गली- कूचे से लेकर खेल मैदानों में युवाओं की क्रिकेट के प्रति ललक का उन्होंने सम्मान किया है और वे शहर को उस मुकाम पर लाना चाहते हैं जहां टेस्ट मैच भी हो सकें।
विपक्ष ने किया था हतोत्साहित
महापौर के इस प्रोजेक्ट पर बजट बैठक में विपक्ष ने खासा हतोत्साहित किया था और उन पर व्यंग बाणों की बौछार भी की थी। इससे अप्रभावित महापौर ने अपने काम मे ंध्यान दिया है और वे अब इसके लिए आवश्यक प्रारंभिक प्रक्रियाएं पूर्ण करवा रहे हैं। इसके लिए आवश्यक अनुमतियां और तकनीकी टीम से स्थल परीक्षण आदि कार्य इस वर्ष हो सकते हैं।
वाराणसी मॉडल अपनाया जा सकता है
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण कार्य हो रहा है। इसके लिए वहां पर जो भी प्रक्रि याएं हुई हैं ऐसा समझा जा रहा है कि उनका अनुसरण किया जाएगा और इसी मॉडल को अ पनाकर शहर में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड बनाया जा सकता है।
शहर में क्रिकेट खेलने वाले युवाओं की इच्छा का सम्मान करते हुए और शहर का गौरव बढ़ाने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड के निर्माण का प्रोजेक्ट पूरा करना है,इसके लिए प्रारंभिक कार्रवाई करवा रहे हैं। जगत बहादुर सिंह अन्नू,महापौर