लम्हेटा के नए ट्रीटमेंट प्लांट से दूरदरा ज भी मिलने लगा नर्मदा जल

लम्हेटा के नए ट्रीटमेंट प्लांट से दूरदरा ज भी मिलने लगा नर्मदा जल

जबलपुर। शहर की 2 लाख आबादी तक 30 हजार नल कनेक्शनों के माध्यम से पहुंचने वाले 31 एमएलडी क्षमता का नया ट्रीटमेंट प्लांट लम्हेटा घाट में तैयार होकर जलप्रदाय करने लगा है। इस हाईटेक प्लांट में इंटेकवेल व संप वेल तैयार होकर लम्हेटा घाट, भेड़ाघाट व पाटन, कटंगी, पनागर से लेकर तेंदूखेड़ा तक में नल कनेक्शन के काम पूरा कर जलापूर्ति प्रारंभ प्रारंभ हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट का फायदा दिलवाने में विधायक अजय विश्नोई और सुशील तिवारी इंदू ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

इस प्लांट से जिले की पांच तहसीलों समेत दमोह के तेंदूखेड़ा तक हर घर में नर्मदा जल पहुंचाने के काम में लगातार मॉनीटरिंग कर विधायक श्री विश्नोई व श्री तिवारी ने पहली बार ग्रामीण आबादी को नर्मदा जल की आपूर्ति करने मे सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में बात करने पर विधायक श्री तिवारी ने बताया कि उनके विधानसभा के अंतर्गत पनागर में इस योजना से पानी पहुंचने लगा है। वहीं श्री विश्नोई ने बताया कि मंझौली में कुछ काम बाकी है जिसे पूरा करवाया जा रहा है। जलप्रदाय पाइप लाइन के डाले जाने के बाद यहां की खराब सड़कों का रेस्टोरेशन का काम करवाया जा रहा है। यहां पर भी कनेक्शन हो चुके हैं।

एक बूंद भी नहीं जाएगी वेस्ट

लम्हेटा घाट में बना प्लांट अत्याधुनिक है। इस प्लांट से ट्रीटमेंट के बाद एक बूंद पानी को भी अनुपयोगी नहीं छोड़ा जाएगा। बचे हुए पानी का फिर से ट्रीटमेंट होगा। रॉ वाटर से निकाली गई सिल्ट ही बाहर आएगी जो खाद के रूप में उपयोग हो सकेगी। अब तक शहर में लगे प्लांटों से निकला गंदा पानी उद्यानों में सिंचाई के काम आता रहा है या फिर ड्रेनेज से बहाया जाता रहा है।

इन इलाकों में पहुंचा नर्मदा जल

नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से भेड़ाघाट, कटंगी, पाटन, मझौली, पनागर, सिहोरा व दमोह के तेंदूखेड़ा तक की आबादी को पानी मिल रहा है। प्लांट का निर्माण मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लि. अर्बन सर्विसेज इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। ठेकेदार दी इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी को 2017 में काम सौंपा गया था। प्रोजेक्ट को 2020 में पूरा होना था मगर कोरोना लहर के चलते कई महीने काम प्रभावित रहा जिसके चलते काम विलंब से पूरा हुआ है।

ज्यादातर इलाके नर्मदा जल से महरूम थे इनमें पनागर, पाटन, कटंगी, तेंदूखेड़ा मुख्य हैं यहां पानी पहुंचने लगा है यह बड़ी उपलब्धि है। -सुशील तिवारी, इंदू, विधायक पनागर क्षेत्र

हमने लगातार इस प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग की और ग्रामीण क्षेत्र में नर्मदा जल पहुंचाने में स फलता प्राप्त की है। मंझौली में कुछ काम चल रहा है। -अजय विश्नोई, विधायक मंझौली-पाटन