ननि पर बिजली का 28 करोड़ रुपए बकाया, नहीं कर रही जमा
ग्वालियर। बिजली कंपनी का एरियर लगातार बढ़ता जा रहा है, अब यह राजस्व का घाटा बढ़कर 570 करोड़ के करीब पहुंच गया है, आम उपभोक्ता तो दूर की बात सरकारी विभाग भी बिजली कंपनी को बकाया जमा नहीं कर रहे हैं। सरकारी विभाग में कंपनी का सबसे बड़ा बकायादार नगर निगम है और यही विभाग बिजली कंपनी की गुहार के बाद बकाया जमा नहीं कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक बिजली कंपनी का इस विभाग पर 28 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है, कंपनी कई बार इस बकाया को लेकर पत्र भी लिख चुकी है, लेकिन इसके बाद भी निगम द्वारा इस मामले में रूचि नहीं ली जा रही है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 28 करोड़ 53 लाख 88 हजार रुपए का बकाया है और निगम सहित कुल 14 सरकारी डिपार्टमेंट पर बिजली कंपनी को बिजली के बिल का 36 करोड़ 62 लाख 20 हजार रुपए का बिजली का बकाया है। निगम की बात की जाए तो गत वर्ष नगर निगम ने एक दिन में बिजली कंपनी को 20 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया था, बिजली कंपनी को इसी की वजह से आस है कि इस वर्ष निगम यह बकाया राशि जमा कर देगा इसी को लेकर बार-बार कंपनी की ओर पत्र भी भेजा जा रहा है।
त्योहार खत्म, बिजली कटौती की मार शुरू
होली का त्योहार समाप्त होने के बाद बिजली कंपनी ने संधारण के नाम पर बिजली कटौती प्रारंभ कर दी है। इसी की वजह से गुरुवार को शहर के विस्तृत इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। कंपनी से प्राप्त सूचना के अनुसार तीन घंटे विस्तृत इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इसी के चलते सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक प्रेम नगर, गोसपुरा नंबर एक एवं दो, डॉ. साहनी के पीछे, हरिजन बस्ती, पोस्ती खाना, गोलपाड़ा, मैदाई मोहल्ला, अनाजगंज, गुदड़ी मोहल्ला, पच्छी पाड़ा, चूड़ी गार्केट, लोहा मंडी, कोटावाला, मोहल्ला, खिड़की मोहल्ला आदि क्षेत्र। सुभाष नगर, चार शहर का नाका, मानसिंह कॉलेज के आस- पास का क्षेत्र, रसूलाबाद, खण्डेश्वरी मंदिर, ठाकुर मोहल्ला, केवी तानसेन नगर- लाइन नबर 8 से 14 हजीरा, कुटियाना मोहल्ला चार शहर का नाका, श्याम मंदिर, असिस्टेंट लाइन, श्याम मंदिर, संजय नगर फीडर के सम्पूर्ण गदाईपुरा क्षेत्र, संजय नगर, श्रीकृष्ण नगर, गोपाल नगर, आरा मिल, न्यू कॉलोनी 2 एवं 3, मानमंदिर के आसपास का क्षेत्र, आरा मिल, कोरी समाज दफ्तर, के आसपास का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। इसी क्रम में रेशम विहार मान सिंह विद्यालय, बिरला नगर क्षेत्र, रेयन कॉलोनी, जती की लाइन, असिस्टेंट लाइन, श्याम मंदिर, जगनापुरा, मछली मंडी, लधेड़ी डांगर, लूटपुरा, रामनगर, रानीपुरा, इन्द्रा नगर, चार शहर का नाका, जगनापुरा उपकेन्द्र से गछली मड़ी, रागनगर, धूमेश्वर की बगिया, मंगलेश्वर रोड, काशी नरेश की गली, भारद्वाज का बाड़ा, कानून गोयन मोहल्ला, सुनारन गली, राजा मंडी, पुरानी पुलिरा चौकी, सोड़ा का कुआं, सत्यनारायण मोहल्ला, राय कॉलोनी, शील नगर, नेहरू नगर, दामोदर बाग, आनंद नगर ए ब्लॉक, आनंद नगर बी ब्लॉक, आनंद नगर चौराहा, कल्ला बाबा की दरगाह, दादा बाड़ी, मेवाती मोहल्ला, हथियापौर, मोतीझील चंबल कॉलोनी, शिव नगर, शिवशक्ति नगर, मूर्तिकार पहाड़ी, आनन्द नगर सी-ब्लॉक, शुक्ला प्लान्ट, रजमन नगर आदि क्षेत्र। इसके साथ ही सूरज नगर, सागरताल चौराहा, बहादुर नगर, जलालपुर रोड, गोकुलधाम कॉलोनी, गोकुल विलास, दाने बाबा मंदिर, अर्नव ग्रीन सिटी, नगर निगम मल्टी, प्रधानमंत्री आवास आदि इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
365 के काटे कनेक्शन
बिजली कंपनी द्वारा चलाए जा रहे बकाया वसूली अभियान के तहत बिजली कंपनी की टीमें बकायादारों के खिलाफ कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई कर रही हैं। इसके चलते 22 जोन में बकाया जमा नहीं करने वाले कुल 365 बकायादारों के कनेक्शन बिजली कंपनी द्वारा काटे गए। इसके साथ ही तार, हुक डालकर बिजली चोरी करने वालों के तार जब्त किए।
सरकारी विभागों पर 36 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है, निगम पर सबसे अधिक 28 करोड़ 53 लाख 88 हजार रुपए है। बकाया जमा करने को लेकर हम कई बार पत्र लिख चुके हैं और एक बार फिर से पत्र लिखा है, लेकिन निगम यह बकाया जमा ही नहीं कर रहा है। अभी वित्तीय वर्ष समाप्त होने में 31 मार्च तक का समय है, उम्मीद है कि उससे पहले हमारे पास बकाया आ जाएगा। संधारण के कार्य की वजह से बिजली की सप्लाई बंद की जा रही है। नितिन मांगलिक, जीएम बिजली कंपनी सिटी सर्किल
एच टी कनेक्शन के कुछ पैसे बकाया है इसके संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार बुलाया जा चुका है लेकिन वह नहीं आते हैं। रजनी शुक्ला, अपर आयुक्त वित्त नगर निगम