डीईटी को लेकर 25 जनवरी की बैठक के बाद तय होंगे नाम
इंदौर। डीएवीवी में पीएचडी प्रवेश को लेकर प्रक्रिया धीमी से चल रही है। रिसर्च एडवाइजरी कमेटी के लिए पैनल अभी तक तय नहीं हो सकी है, क्योंकि कई विषय के पैनल में सदस्य नहीं हैं, वहीं सदस्यों के नामों की सूची पर विवि प्रशासन विचार-विमर्श करने में लगा है। इसको लेकर 25 जनवरी तक डीईटी की बैठक बुलाई है, वहीं जिन विषयों के पैनल तैयार है, उन विभागों को कुलपति डॉ. रेणु जैन ने फरवरी से इंटरव्यू शुरू करने पर जोर दिया है। उधर शैक्षणिक विभाग पैनल के लिए कई शिक्षकों से संपर्क करने में लगे हैं।
बता दें कि 31 अक्टूबर को 40 विषयों में पीएचडी के लिए डॉक्टरल एंट्रेंस टेस्ट (डीईटी) हुई, जिसका महीनेभर बाद विश्वविद्यालय ने रिजल्ट घोषित किया। इसमें 2784 में से 896 उम्मीदवार ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया, वहीं विवि ने 600 सीटों के लिए 253 जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) की सूची निकाली। विवि ने भले ही प्रवेश परीक्षा से छूट थी, लेकिन आरएसी की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
फरवरी में आरएसी के इंटरव्यू
विवि अभी तक कई विषय की पैनल नहीं बना पाया। वैसे जिन विषयों में सदस्य तय हो चुके हैं, वे अंग्रेजी, हिन्दी, वाणिज्य, प्रबंधन, पत्रकारिता, शारीरिक शिक्षा, अभियांत्रिकी आदि हैं। इनमें फरवरी में आरएसी के इंटरव्यू की तारीख विभागों को तय करना है।
आरएसी होने से पहले उम्मीदवार सहमति लें
डीईटी प्रभारी डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि कुछ विषयों के शिक्षकों की तरफ से सहमति नहीं मिली है। फरवरी से विभागों में आरएसी के इंटरव्यू किए जाएंगे। इससे पहले उम्मीदवारों को पीएचडी का विषय निर्धारित करना है। आरएसी होने से पहले उम्मीदवारों को अपने-अपने गाइड से भी सहमति लेना है।