शांति नाथ दिगम्बर जैन मंदिर में हुई नकबजनी का खुलासा
जबलपुर। 30 जनवरी को शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में लाखों की चोरी करने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी की गई भगवान की दो मूर्तियां एवं तीन दान पेटियां जब्त की गई हैं। इस मामले में फरार 3 अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। संदेह के आधार पर 18 वर्षीय संतोष केवट निवासी ग्राम पनगुड़ी को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने मंदिर में चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। संतोष ने अपने साथियों मो. अकील, अजय गौड़ ठाकुर एवं कल्लू निवासी गाडरवारा के साथ वारदात को अंजाम दिया था। दो अष्ट धातु की मूर्तियों एवं तीन नग दान पेटियों को घर के पीछे नाले में छिपा दिया था।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मंदिर से चोरी गया सामान बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार पूर्व में धार्मिक स्थलों में चोरी करने वाले आरोपियो को चिन्हित करते हुये उनसे पूछताछ की जा रही थी। इसी क्रम में थाना माढ़ोताल में वर्ष 2022 मे फेस 4 नक्षत्र नगर प्रतिभा पटेल के घर पर चोरी हुई थी जिस पर अपराध क्रमांक 341/22 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान पतासाजी करते हुये संतोष केवट निवासी ग्राम पनगुड़ी एवं मोहम्मद अकील निवासी सगड़ा को गिरफ्तार किया गया था जिन्होंने पूछताछ पर नक्षत्र नगर जैन मंदिर के किनारे बाउंड्री कूद कर नकबजनी की घटना करना स्वीकार किये थे।
आरोपी के घर दी गई दबिश
संदेही संतोष केवट के घर ग्राम पनगुड़ी खजरी खिरिया बायपास पर दबिश दी गई, संतोष केवट अपने घर पर मिला जिसने पूछताछ करने पर चोरी करने से इंकार किया। उसे थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर उक्त चोरी अपने साथी मोहम्मद अकील, अजय गौड़ ठाकुर एवं कल्लू निवासी पिपरिया गाडरवारा के साथ मिलकर करना स्वीकार किया एवं चोरी मे प्राप्त मशरूका का बंटवारा न होने से मोहम्मद अकील, अजय व कल्लू के पास होना बताया एवं चोरी गई दो अष्टधातू की मूर्तियाँ एवं तीन नग दान पेटियो को अपने ही घर के पीछे नाले में डालकर छुपाना बताया। आरोपी संतोष केवट की निशादेही में नाले से मंदिर में स्थापित एक भगवान शांतिनाथ की मूर्ति, 1 आदिनाथ की मूर्ति व तीन नग दान पेटियां जप्त कर आरोपी संतोष केवट पिता भूरा लाल केवट उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम खजरी पनगुड़ी खजरी बायपास थाना माढ़ोताल को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर शेष आरोपियों की तलाश जारी है।